17 September 2020
Head, Department of Geography AU:
Department of Geography, University of Allahabad Enrolment Form B.A. /B.Sc. Part II Session 2020-21
Click here to open
26 Feb 2020
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग में दिनाँक 27-02-2020, दिन गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे से सेंटर फॉर इन्वायरन्मेंट एण्ड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय (CEPT University), अहमदाबाद, गुजरात में नियोजन संकाय के सहायक प्राचार्य का व्याख्यान 'स्मार्ट शहरीकरण पर चर्चा: भारतीय शहरों के परिप्रेक्ष्य में' विषय पर है। उक्त व्याख्यान में शोध एवं परास्नातक के छात्र/छात्राओं की उपस्थिति आवश्यक है।
14 Feb 2020
Head, Department of Geography, AU:
विभाग अध्यक्ष बनने पर प्रोफेसर ए0 आर0 सिद्दीकी की एवं भारत के पूर्व सर्वेयर जनरल ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया कुलसचिव के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 14 .2. 2020 को प्रोफेसर ए0 आर0 सिद्दीकी ने भूगोल विभाग के 14th विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यभार ग्रहण किया उनका कार्यकाल 15 .2 .2020 से आगामी 2 वर्ष के लिए होगा इस अवसर पर विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आर0सी0 तिवारी, प्रोफेसर एच0एन0 मिश्रा, प्रोफेसर कुमकुम राय, प्रोफेसर बी0एन0 मिश्रा, प्रोफेसर मनोरमा सिन्हा, प्रोफेसर बी0एन0 सिंह, भारत के पूर्व सर्वेयर जनरल तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति प्रोफेसर पी0नाग कई विभागों के विभागाध्यक्ष विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक गढ़ प्रशासन की ओर से श्री एके सिंह सहायक कुलसचिव विभाग के शिक्षक प्रोफेसर अनुपम पांडे तथा डॉक्टर अश्वजीत चौधरी तथा शोध छात्र एवं छात्रगण उपस्थित थे प्रोफेसर सिद्दीकी ने विभाग में पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था तथा विकास का आश्वासन दिया तथा वृक्षारोपण भी किया
05 Feb 2020
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
- भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर 2019-20 की नियमित कक्षायें 22 जनवरी 2020 से निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चल रहीं हैं। छात्र कक्षाओं में उपस्थित हों।
- भूगोल विभाग में बी0ए0/बी0एस0सी0 भूगोल प्रथम वर्ष 2019-20 प्रयोगात्मक परीक्षा का विस्तृत विवरण विभागीय सूचनापट पर चश्पा कर दिया गया है। परीक्षार्थी दिनांक 11 व 12 फरवरी 2020 को सम्पन्न होने वाली परीक्षा में निर्धारित समय से पहुँचें।
21 Jan 2020
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग में दिनांक 23-01-2020 दिन गुरुवार को अपराह्न 2:00 बजे से "विचारों में नवाचार" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में सहभाग हेतु इच्छुक विश्वविद्यालय के परास्नातक छात्र भूगोल विभाग के कार्यालय में दिनांक 22-02-2020, सायं 4 बजे तक सम्पर्क करें।
Head, Department of Geography, AU:
Scheduled programme of Undergraduate Geography main practical examinations of session 2019-20
Class
|
Name of paper
|
Date of Exam
|
Time
|
B.A./B.Sc. Part-I |
Field work ½ of board A &B |
11/02/2020
|
09.00 A.M.-12.00 Noon
|
Do |
Desk work ,All examinee |
11/02/2020
|
01.00 P.M.-04.00 P.M.
|
Do |
Field work ½ of board A &B |
12/02/2019
|
09.00 A.M.-12.00 Noon
|
B.A./B.Sc. Part-II |
Field work ½ of board A &B |
17/02/2020
|
09.00 A.M.-12.00 Noon
|
Do |
Desk work ,All examinee |
17/02/2020
|
01.00 P.M.-04.00 P.M.
|
Do |
Field work ½ of board A &B |
18/02/2020
|
09.00 A.M.-12.00 Noon
|
B.A./B.Sc. Part-III |
Viva-voce ½ of board A &B |
24 /02/2020
|
09.00 A.M.-12.00 Noon
|
Do |
Desk work ,All examinee |
24/02/2020
|
01.00 P.M.-04.00 P.M.
|
Do |
Viva-voce ½ of board A &B |
25 /02/2020
|
09.00 A.M.-12.00 Noon
|
17 Jan 2020
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
-
भूगोल विभाग में बी0ए0 /बी0एस0सी0 भूगोल तृतीय वर्ष 2019-20 (प्रयोगात्मक) की अतिरिक्त कक्षा 22 व 23 जनवरी 2020 को पूर्वाह्न 9ः50 बजे से संचालित होगी।
-
भूगोल विभाग में बी0ए0/बी0एस0सी0 भूगोल तृतीय वर्ष 2019-20 Geographical thought की अतिरिक्त कक्षा दिनांक 20 जनवरी 2020 को पूर्वाह्न 11 से 12 बजे तक तथा बी0ए0/बीएस0सी0 भूगोल प्रथम वर्ष सेक्शन जेड़ Human Geography की अतिरिक्त कक्षा दिनंाक 20 जनवरी 2020 को पूर्वाह्न 12 से 01 बजे तक प्रो0 ए0आर0 सिद््दीकी द्वारा संचालित हेागी।
09 Jan 2020
Head, Department of Geography, AU:
PRACTICAL Exam Programe.
M.A./M.Sc. I Semester
Main Practical Examination
January 20, 2020 Field work (AU Centre)
January 21, 2020 Field work A.U. Centre and Lab work (AU & All college centers)
January 22, 2020 Field work (ALL College centers)
M.A./M.Sc. III Semester
Main Practical Examination
January 27, 2020 Field work (AU Centre)
January 28, 2020 Field work A.U. Centre and Lab work (AU & All college centers)
February 04, 2020 Field work (ALL College centers)
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
- भूगोल विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्रों को सूचित किया जाता है कि जो छात्र दिनांक 09/12/2019 के वार्षिक प्रगति (Annual Progress Report) प्रजेन्टेशन में सम्मिलित नहीं हुये थे वे दिनांक 13/01/2020 को 11 बजे होने वाले प्रजेन्टेशन में सम्मिलित हों। इसके बाद कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
- भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2019-20 की नियमित कक्षाएं क्रमश 23 व 30 जनवरी 2020 से प्राम्भ होगी
11 Dec 2019
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्रों को सूचित किया जाता है कि जो छात्र दिनांक 09/12/2019 के वार्षिक प्रगति (Annual Progress Report) प्रजेन्टेशन में सम्मिलित नहीं हुये थे वे दिनांक 17/12/2019 को 11 बजे होने वाले प्रजेन्टेशन में सम्मिलित हों। इसके बाद कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
29 Nov 2019
Head, Department of Geography, AU:
Prof. R.N. Dubey Foundation and the Department of Geography University of Allahabad request the Pleasure of Your Gracious Presence at prof. R.N. Dubey Memorial Lectures 2019 to be delivered by Prof. Ravi S. Singh Department of Geography, B.H.U ON 02/12/2019 at 11:00am in the department of Geography, University of Allahabad. Prof. R.K. Singh, Professor in- charge, Academics & Director, HRDC, University of Allahabad will Preside over the function.
14 Nov 2019
Head, Department of Geography, AU:
I am pleased to inform you that, Geography Department, Allahabad University is go to organize Prof. R.N. Dubey Memorial Lecture on 15/11/2019 at 12:00noon on 'Geography in 21st Century'. Prof. H.N. Misra will be the speaker.
01 Nov 2019
Head, Department of Geography, AU:
Pre D.Phil Examination of Research Methodology in Geography will be held on 04/11/2019 at 2:00pm. And meeting all Research Scholars of Geography will be held on 05/11/2019 in the Department of Geography, University of Allahabad.
30 Oct 2019
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
1. भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 का Geographical thought का मिड सेमेस्टर टेस्ट 05/11/2019 को 12ः30 से 1ः30 बजे तक सम्पन्न होगा।
2. भूगोल विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा समस्त महाविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यापकों व छात्रों को सूचित किया जाता है
कि प्रों0 आलोक दुबे स्मृति ब्याख्यान का कार्यक्रम 01/11/2019 को 12ः00 बजे से सीनेट हाल में सम्पन्न होगा।
22 Oct 2019
Head, Department of Geography, AU:
Pre D.Phil Examination of Research Methodology in Geography will be held on 04/11/2019 and meeting all Research Scholars of Geography will be held on 05/11/2019 in the Department of Geography, University of Allahabad.
11 Oct 2019
Head, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester I Geography session 2019-20 candidates who have made seat blocked due to second/improvement examination are required to report latest by 14/10/2019 at 10:00am. No consideration will be made after said date. Admission will be on the basis of merit and seat availability.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिये जो अभ्यर्थी अंकसुधार परीक्षा के कारण सीट ब्लाक कराये थे। वे अन्तिम रूप से स्वयं दिनांक 14/10/2019 को पूर्वाह्न 10 बजे उपस्थित हों अन्यथा इसके पश्चात प्रवेश पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। प्रवेश मेरिट व सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।
16 Sept 2019
Head, Department of Geography, AU:
All the selected candidates of CRET-2019 (Level-II) are required to meet Dr.Ashwajeet Chaudhary, Convener, CRET-Admiswsion 2019 in Geography on 17.09.2019 at Noon in his chamber
27 August 2019
Head, Department of Geography ,AU:
Second/Imprproement Practical Examination of B.A./B.Sc. Geography Part I, II & III will be held on 28/08/2019 at 9:00am in the Department of Geography, University of Allahabad.
21 August 2019
Head, Department of Geography, AU:
All the shortlisted Candidates are hereby informed to submit all their relevant documents ( self attested) alongwith a Bio-Data with recent photograph and a Synopsis by 22.08.2019 in the office of the Department of Geography. Date of Interview (CRET-Level II): 24.08.2019 at 09.00 A.M. in the Committee Room, Department of Geography. Candidates are required to bring all their original documents and Synopsis ( three copies).
19 August 2019
Head, Department of Geography, AU
CRET Level-III, 2019 interview in Geography scheduled to be held on 24/08/2019 at 09:00AM in the committee roomof the Department of Geography, University of Allahabad.
13 August 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20 candidates having computed marks 90.10 & above SC,PH ( Last Call) are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 14.08.2019 ( Wednesday) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.Remaining ST seats have been converted to SC due to non reporting of ST candidates.Admission will be on the basis of seat availability.
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20 में अभ्यर्थियों के अंकन 90.10 और उससे अधिक अंक वाले अनुसूचित जाति, पीएच (अंतिम कॉल) को अपने सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ प्रवेश के लिए व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा- प्रवासन / टीसी, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, 14.08.2019 (बुधवार) को सुबह 11.00 बजे भूगोल विभाग में वेटेज और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ का प्रमाण पत्र। मेरिट के आधार पर होगा। एसटी उम्मीदवारों की गैर रिपोर्टिंग के कारण एसटी सीटों को एससी में बदल दिया गया है। सीट की उपलब्धता के आधार पर हो।
09 August 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20 candidates having computed marks 128 & above OBC, 93.10 & above SC,116 & above EWS are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two colored passport size photographs in Geography Department on 13.08.2019 ( Tuesday) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit. Remaining ST seats have been converted to SC due to non- reporting of ST candidates. Admission will be on the basis of seat availability.
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20 में अभ्यर्थी अंकन 128 और उससे ऊपर के ओबीसी, 93.10 और एससी से ऊपर, 116 और उससे ऊपर के ईडब्ल्यूएस को अपने सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करने के लिए आवश्यक हैं- प्रवासन / टीसी, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र, 13.08.2019 (मंगलवार) को भूगोल विभाग में वेटेज का प्रमाण पत्र और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो सुबह 11.00 बजे। मेरिट के आधार पर होगा। शेष एसटी सीटों को एसटी उम्मीदवारों की गैर-रिपोर्टिंग के कारण एससी में बदल दिया गया है। एडमिशन सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।
08 August 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20 candidates having computed marks 130 & above OBC, 98 & above SC,120 & above EWS are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 09.08.2019 ( Friday) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.Remaining ST seats have been converted to SC due to non reporting of ST candidates.Admission will be on the basis of seat availability
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20 में अभ्यर्थियों के 130 और ऊपर के ओबीसी, 98 और एससी से ऊपर, 120 और ईडब्ल्यूएस से अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ प्रवेश के लिए व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना आवश्यक है- प्रवासन / टीसी, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र, भूगोल विभाग में 09.08.2019 (शुक्रवार) को सुबह 11.00 बजे वेटेज और दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो के प्रमाण पत्र। मेरिट के आधार पर परीक्षा होगी। एसटी की गैर रिपोर्टिंग के कारण एसटी सीटें एससी में बदल दी गई हैं। उम्मीदवार। सीट की उपलब्धता के आधार पर आधार होगा
07 August 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20 candidates having computed marks 150 & above General, 100.70 & above SC,122.40 & above EWS are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 08.08.2019 ( Thursday) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.Remaining ST seats have been converted to SC due to non reporting of ST candidates.Admission will be on the basis of seat availability
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20 में अभ्यर्थी 150 और ऊपर के सामान्य, 100.70 और एससी से ऊपर, 122.40 और उससे अधिक अंक वाले ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करने के लिए आवश्यक हैं- प्रवासन / टीसी, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र, भारोत्तोलन का प्रमाण पत्र और भूगोल विभाग में दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो 08.08.2019 (गुरुवार) को सुबह 11 बजे। मेरिट मेरिट के आधार पर होगी। एसटी की गैर रिपोर्टिंग के कारण एसटी सीटें एससी में बदल दी गई हैं। उम्मीदवार। सीट की उपलब्धता के आधार पर आधार होगा
06 August 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20 candidates having computed marks 150 & above General, 100.70 & above SC,122.40 & above EWS are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 07.08.2019 ( Wednesday) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.Remaining ST seats have been converted to SC due to non reporting of ST candidates.Admission will be on the basis of seat availability.
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20 में अभ्यर्थी 150 और ऊपर के सामान्य, 100.70 और एससी से ऊपर, 122.40 और उससे अधिक अंक वाले ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करने के लिए आवश्यक हैं- प्रवासन / टीसी, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड , जाति प्रमाण पत्र, भूगोल विभाग में 07.08.2019 (बुधवार) को सुबह 11.00 बजे वेटेज और दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो का प्रमाण पत्र। मेरिट के आधार पर होगी। एसटी की गैर रिपोर्टिंग के कारण एसटी सीटों को एससी में बदल दिया गया है। उम्मीदवार। सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।
05 August 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20 candidates having computed marks 150 & above General, 103.70 & above SC , 131.10 and above OBC, 123.90 & above EWS, all EW/TW are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 06.08.2019 ( Tuesday) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.Remaining ST seats have been converted to SC due to non reporting of ST candidates.Admission will be on the basis of seat availability.
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20 में अभ्यर्थी 150 और ऊपर के सामान्य, 103.70 और एससी, 131.10 और ऊपर के ओबीसी, 123.90 और ईडब्ल्यूएस से ऊपर के उम्मीदवारों, सभी EW / TW को सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ प्रवेश के लिए व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना आवश्यक है। - प्रवासन / टीसी, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, भारोत्तोलन का प्रमाण पत्र और भूगोल विभाग में दो रंगीन पासपोर्ट आकार की तस्वीरें 06.08.2019 (मंगलवार) को सुबह 11.00 बजे तक हैं। योग्यता मेरिट के आधार पर होगी। एसटी उम्मीदवारों की गैर-रिपोर्टिंग के कारण SC में परिवर्तित किया गया। सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।
02 August 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20 candidates having computed marks 152 & above General, 105.20 & above SC , 125.80 & above EWS, 92 & above EW/TW are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 05.08.2019 ( Monday) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.Remaining ST seats have been converted to SC due to non reporting of ST candidates.Admission will be on the basis of seat availability.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 201-920 में प्रवेश के लिये 152 तथा इससे अधिक सामान्य श्रेणी. 105.20 तथा इससे अधिक एस0सी0 125.80 तथा इससे अधिक सामान्य ई0डब्ल्यू0एस0 तथा 92 तथा इससे अधिक कर्मचारी व अध्यापक पाल्य श्रेणी के संगणित प्राप्तांक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रर्ति माईग्रोशन / टी0सी0 .जाति प्रमाण पत्र .आय प्रमाण पत्र. आधार कार्ड .अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग््रााफ के साथ स्वयं दिनांक 05।08।2019 (सोमवारह) को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों ।प्रवेश मेरिट व सीट की उपलब्धता के आधार पर होगा।
30 July 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20 candidates having computed marks 152 General and 134 & above OBC, 106.20 SC , and 130 & above UR-EWS SC converted to ST are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 31.07.2019 ( Wednesday ) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.Remaining ST seats have been converted to SC due to non reporting of ST candidates.
भूगोल विभाग में एम0ए0्रएम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिये 152 तथा इससे अधिक सामान्य श्रेणी. ओ0बी0सी0 134 तथा इससे अधिक़106.20 एस0सी0 तथा एस0टी0 की सीट एस0सी0 में परिवर्तित एवं 130 सामान्य ई0डब्ल्यू0एस0 तथा इससे अधिक के संगणित प्राप्तांक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रर्ति माईग््रोशन ्र टी0सी0 .जाति प्रमाण पत्र .आय प्रमाण पत्र. आधार कार्ड .अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग््रााफ के साथ स्वयं दिनांक 31/07/2019 ( wednesday) को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों ।प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
26 July 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20, All ST Candidates this is final call for ST candidates in case of further no reporting all ST seats will be converted in to SC seats. And EWS 136 and above are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card, Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 29.07.2019 ( Monday ) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20, सभी एसटी उम्मीदवार एसटी उम्मीदवारों के लिए अंतिम कॉल है, अगर कोई एसटी सीटों की रिपोर्टिंग नहीं करता है तो एससी सीटों में परिवर्तित हो जाएगी। और ईडब्ल्यूएस 136 और इसके बाद के संस्करण को व्यक्तिगत रूप से अपने सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ प्रवेश करने के लिए रिपोर्ट करने की आवश्यकता है- प्रवासन / टीसी, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वेटेज का प्रमाण पत्र और 29.07.2019 को भूगोल विभाग में दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो ( सोमवार) सुबह 11.00 बजे। मेरिट के आधार पर होगी।
25 July 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20, ST - all candidates and E.W.S. 136 & above are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 26.07.2019 ( Thursday ) at 11.00 A.M..Admission will be strictly on the basis of Merit and availability of seats.
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20, ST - सभी उम्मीदवारों और E.W.S. 136 और इसके बाद के संस्करण को अपने सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करने के लिए आवश्यक हैं- प्रवासन / टीसी, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वेटेज का प्रमाण पत्र और भूगोल विभाग में दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो 26.04.2019 (गुरुवार) को। सुबह 11.00 बजे। योग्यता मेरिट और सीटों की उपलब्धता के आधार पर कड़ाई से होगी।
23 July 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20, all candidates having computed marks 92 General-PH and OBC 136.80 & above OBC –PH 108 ,ST- 82 & above are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 24.07.2019 ( Wednesday ) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20 में, सभी अभ्यर्थियों के पास 92 जनरल-पीएच और ओबीसी 136.80 और ऊपर के ओबीसी -पीएच 108, एसटी- 82 और उससे अधिक अंक वाले सभी उम्मीदवारों को अपने सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करने के लिए आवश्यक है - प्रवासन / टीसी, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वेटेज का प्रमाण पत्र और भूगोल विभाग में दो रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो 24.07.2019 (बुधवार) को सुबह 11.00 बजे।मिशन मेरिट के आधार पर होगा।
22 July 2019
Chairman, PG Admission 2019-20, Department of Geography, AU
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20, all candidates having computed marks 154 & above General and OBC 141.10 & above ST- 100 & above are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 23.07.2019 ( Tuesday ) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit
M.A./M.Sc में प्रवेश के लिए। सेमेस्टर- I भूगोल सत्र 2019-20, सभी अभ्यर्थी जिनके पास कुल अंक 154 और ऊपर जनरल और ओबीसी 141.10 और एसटी- 100 और उससे अधिक हैं, को अपने सभी मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी- प्रवास / टीसी, आय प्रमाण पत्र के साथ प्रवेश के लिए व्यक्तिगत रूप से रिपोर्ट करना होगा। 23.07.2019 (मंगलवार) को भूगोल विभाग में आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वेटेज का प्रमाण पत्र और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मेरिट के आधार पर होगी।
19 July 2019
Chairman, P.G. Admission 2019-20, Department of Geography,AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20, all candidates having computed marks 154 & above General and 108 & above SC Category and OBC 144 & above are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 22.07.2019 ( Monday ) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0्रएम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 201र्920 में प्रवेश के लिये 154 से अधिक सामान्य श्रेणी 108 से अधिक एस0सी0 तथा 144 से अधिक ओ0बी0सी0 के संगणित प्राप्तांक अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रर्ति माईग्रोशन / टी0सी0 .जाति प्रमाण पत्र .आय प्रमाण पत्र. आधार कार्ड .अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 22।07।2019 ह्य सोमवारहृ को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों ।प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा
18 July 2019
Chairman, P.G. Admission 2019-20, Department of Geography,AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20, all candidates having computed marks 154 & above (All Categories) and 114 SC Category are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 19.07.2019 ( Friday ) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिये 154 से अधिक संगणित प्राप्तांक वाले सभी श्रेणी के तथा 114 एस0सी0 अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रर्ति माईगरोशन /टी0सी0 /जाति प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र. आधार कार्ड .अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 19।07।2019 गुरूवारहृ को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों ।प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा.
17 July 2019
Chairman, P.G. Admission 2019-20, Department of Geography,AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20, all candidates having computed marks 158 & above (All Categories) and 122.40 SC Category are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 18.07.2019 ( Thursday ) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिये 158 से अधिक संगणित प्राप्तांक वाले सभी श्रेणी के तथा 122.40 एस0सी0 अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रर्ति माईगरोशन /टी0सी0 /जाति प्रमाण पत्र /आय प्रमाण पत्र. आधार कार्ड .अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 18/07/2019 गुरूवारहृ को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों ।प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा.
16 July 2019
Chairman, P.G. Admission 2019-20, Department of Geography,AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-I Geography session 2019-20, all candidates having computed marks 162 & above (All Categories)are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy- Migration / TC, Income certificate , Aadhaar Card , Caste Certificate, Certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 17.07.2019 ( Wednesday ) at 11.00 A.M..Admission will be on the basis of Merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिये 162 से अधिक संगणित प्राप्तांक वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रर्ति माईग्रोशन / टी0सी0 .जाति प्रमाण पत्र .आय प्रमाण पत्र. आधार कार्ड .अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 17।07।2019 ह्य बुद्धवार को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों ।प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
08 July 2019
Head, Department of Geography, AU:
Regular classes of Undergraduate and Postgraduate Geography Session 2019-20 of Geography is scheduled to start from 10.07.2019. The students are directed to get enrolled in the department.
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography semester-1st 2019-20 all candidates having computed marks 166 and above candidates (All categorries) are required to report in personally for admission with all their original documents and photocopy-Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate , Aadhaar Card and casts certificate and two coloured passport size photographs in Geography Department on 15/07/2019 at 11:00am. Admission wiil be on the basis o merit
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-20 में प्रवेश के लिये सभी श्रेणी के 166 से अधिक संगणित प्राप्ताकं वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थियो को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/टी0सी0, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 15/07/2019 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
06 May 2019
Course Co-ordinator, Pre-Ph.D. Doctoral Programme, Department of Geography, AU:
भूगोल विभाग में आज दिनांक 06/05/2019 को सत्र 2014-15, 2015-16, 2016-17 एवं 2017-18 के शोध छात्रों के लिये प्री डाक्टोरल प्रोग्राम का शुभारम्भ हुआ। इसमें मुख्य अतिथि प्रो0 एस0आई0 रिजवी, डीन, रिसर्च एण्ड डवलमेण्ट उपस्थित रहे तथा शोध के महत्व एवं प्रासंगिकता पर ब्याख्यान दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो0एस0एस0 ओझा ने की। इस अवसर पर कोर्स समन्वयक प्रो0 ए0आर0सिद्दीकी ने शोध प्रविधि की रूपरेखा शोध का महत्व उसके उद्देश्य पर विस्तार से समझाया। इस मौके पर पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 मनोरमा सिन्हा तथा अतिथि प्रवक्ता डाॅ0 सतीस सिंह, डा0 प्रदीप उपाध्याय तथा श्री बेचन यादव उपस्थित रहें। भूगोल विभाग में आज दिनांक 06/05/2019 को सत्र 2014-15, 2015-16, 2016-17 एवं 2017-18 के शोध छात्रों के लिये प्री डाक्टोरल प्रोग्राम का शुभारम्भ हुआ। शोध छात्रों को सूचित किया जाता है कि प्रति दिन निर्धारित समय पूर्वाह्न 10 बजे से 12 बजे तक ब्याख्याप में उपस्थित हो।
02 May 2019
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इला0वि0वि0ः
भूगोल विभाग के सभी शोधरत छात्रों को सूचित किया जाता है िक वे दिनांक 03/05/2019 को पूर्वाह्न 11 बजे विभागाध्यक्ष द्वारा आहूत बैठक में उपस्थित हों।
03 April 2019
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग में सत्र 2018 के लिये प्रविष्ट शोध छात्र/छात्राओं की सूची विभागीय सूचना पट पर चश्पा कर दी गयी है। सम्बन्धित छात्र निर्धारित सुपरवाईजर से सम्पर्क कर अपने शोध शीर्षक का चयन करें
01 April 2019
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
- भूगोल विभाग में क्रेट लेवल तीन ,2018 में पी0एच0डी0 प्रवेश हेतु घोषित परीक्षाफल में चयनित छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे दिनंाक 03/04/2019 को पूर्वाह्न 11अ बजे विभाग में अपने शोध संक्षिप्तिका के साथ उपस्थित होकर शोध शीर्षक तथा शोध पर्यवेक्षक का चयन सुनिश्चित करें।
- भूगोल विभाग में सेवानिवृत्त पर्यवेक्षकों के अन्तर्गत शोधरत छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे दिनॉंक 03/04/2019 को पूर्वाह्न 11 बजे विभागाध्यक्ष से सम्पर्क करें।
06 March 2019
Head, Department of Geography, AU:
The CRET level III interview for admission in D.Phil in Geography will be held on 13/03/2019 at 10:00am in the department of Geography. Those who have not submitted their synopsis can submit till 11/03/2019
भूगोल विभाग में के्रट लेवल तृतीय सत्र 2018 में प्रवेश के लिये साक्षात्कार दिनांक 13/03/2019 को पूर्वाह्न 10 बजे से सम्पन्न होगा। जिन्होंने अभी तक शोध संक्षिप्तिका नहीं जमा किया है। वे दिनांक 11/03/2010 तक विभाग में जमा करें।
26 Feb 2019
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
- भूगोल विभाग के शोध छात्र कुलदीप सिंह का चयन पी0सी0एस0 2016 में एस0डी0एम0 पद पर होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 26।02।2019 को सिविल सेवा की तैयारी की रणनीतियों के बारे में स्नातक़ परास्नातक एवं शोध छात्रों से परिचर्चा हुयी।जिसमें एस0डी0एम0कुलदीप सिंह. प्रो0 एच0एन0मिश्र. विभागाध्यक्ष .प्रो0 एस0एस0ओझा. प्रो0 ए0आर0सिद्दीकी डॉ0 विमल कुमार जायसवाल. डॉ0 प्रदीप कुमार उपाध्याय तथा श्री बेचन यादव अदि उपस्थित थे ।
- भूगोल विभाग के सभी शोध छात्रों तथा स्नातक व परास्नातक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भूगोल विभाग में दिनांक 27/02/2019 को पूर्वाह्न 11 बजे प्रोo एसoएसo वर्मा, गोरखपुर विश्वविद्यालय का विशेष व्याख्यान होगा। व्याख्यान में उपस्थित होने का कष्ट करें।
25 Feb 2019
Head, Department of Geogarphy, AU:
· Department of Geography, Shyama Prasad Mukherji Degree College, University of Allahabad organized a University, College staff interaction with crowded student. The event was organized and conducted by Dr. K.N.Singh of SPM and Prof. S.S.Ojha, Head, Department of Geography, University of Allahabad presided the event.
· समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सत्र 2018-19 में आयोजित होने वाले समस्त कार्यशाला सेमिनार और क्विज कम्पटीशन के विजेताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा अतः समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्रायें दिनांक 02/03/2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे विभाग में उपस्थित रहेंI
· समस्त छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्रोo सविन्द्र सिंह द्वारा मेधावी छात्रों को उनकी पुस्तक देकर सम्मानित किया जायेगा । अतः निम्न छात्र दिनांक 27।02।2019 को पूर्वाह्न 11 बजे विभाग में उपस्थित रहें।
22 Feb 2019
Head, Department of Geography, AU:
Department fo Geography, Uniersity of Allahabad organized a quiz competition on “Africa” in a series of Knowledge enhancement Programme running in the department on 22/02/2019. The event was organized and conducted by Dr. Vimal Kumar Jaiswal. Prof. S.S.Ojha, Head, Department of Geography presided the event. He also welcomed the Chief Guest Prof. Vijay Kumar Verma, Centre for Management Studies. Dibrugarh University, Assam. He is a renowned Professor in Political Geography and Electoral Geography. More than 50 students of University and its constituent colleges Participated in the quiz. The event was witnessed by Prof. A.R.Siddiqui, Dr. Vandana Shukla, Dr. Satish Singh, Dr. Ajay Sharma, Dr. Pradeep Upadhyay and Mr. Bechan yadav.
21 Feb 2019
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग के सभी शोध छात्रों तथा स्नातक व परास्नातक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भूगोल विभाग में दिनांक 02/03/2019 को पूर्वाह्न 11 बजे डाॅ0 कोमाली येनेती, आनरेरी फेेलो यूनिवर्सिटी आफ न्यूसाउथ वेल्स आस्टेªलिया द्वारा भूगोल में शोध की अभिनव प्रविधियां पर विशेष व्याख्यान देगीें। व्याख्यान में उपस्थित होने का कष्ट करें।
18 Feb 2019
Head, Department of Geography, AU
Main Practical examionation of B.A/B.Sc. part I of Geography session 2018-19 Allahabad University Centre will be held on March 1 & 2, 2019 at 09:00 A.M.
08 Feb 2019
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग के सभी शोध छात्रों तथा स्नातक व परास्नातक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भूगोल विभाग में दिनांक 11/02/2019 को पूर्वाह्न 11ः00 बजे डाॅ0 डी0 डी0 चैनियाल द्वारा रिमोट सेन्सिंग एण्ड जी0आई0एस0 पर विशेष व्याख्यान देगें। व्याख्यान में उपस्थित होने का कष्ट करें।
30 Jan 2019
Head, Department of Geography,AU:
Department of Geography, University of Allahabad organized a quiz competition on South America’ in a series of knowledge enhansement programme running in the department on 30.01.2019. The event was organized and conducted by Dr. Vimal Kumar Jaiswal. Prof. S.S.Ojha, Head, Department of Geography presided the event .He also welcomed the Chief Guest Prof. Manorama Sinha. More than 50 students of university and its constituent colleges participated in the quiz . The event was witnessed by Prof. A.R.Siddiqui, Dr. Vandana Shukla, Dr. Satish Singh, Dr. Ajay Sharma,Dr. Pradeep Upadhyay and Mr. Bechan Yadav .
23 Jan 2019
Head, Department of Geography, AU:
Department of Geography, University of Allahabad organized a presentation programme on current global geographical events in a series of Knowledge enhancement programme running in the department. Many students of under graduation Presented their views on the theme. The event was witnessed by S.S.Ojha, Prof. A.R.Siddiqui, Dr. Satish singh, Dr. Ajay Shrama, Dr. Vimal Kumar Jaiswal and Dr. Pradeep Kumar Upadhyay.
11 Jan 2019
Head, Department of Geography, AU:
Main practical examination of B.A./B.Sc.part I, II & III of geography session 2018-19 will be held onFebruary 13-14, 21-22 and 27-18, 2019 at 9.00 A.M. respectively.
13 Dec 2018
Head, Department of Geography, AU:
- एम0ए0/रएम0एस0सी0 भूगोल सेमेस्टर प्रथम व तृतीय सत्र 2018-19 की प्रयोगात्मक परीक्षायें भूगोल विभाग में प्रथम सेमेस्टर 2018-19 जनवरी 03 व 04 . तृतीय सेमेस्टर जनवरी 07 व 08, .2019 तथा चतुर्थ सेमेस्टर 2018 की द्वितीय प्रयोगात्मक अंक सुधार परीक्षा 03 जनवरी को सम्पन्न होगी
Practical Examination of M.A./M.Sc. Semester Geography 1st & 3rd session 2018- 19 will be held on January 3,4 and 7,8 , 2019 positively and M.A./M.Sc. Semester 4th session 2018 Second /Improvement practical examination will be held on 3rd January 2019
- The CRET level third interview for admission in D.Phil in Geography will be held on 15.12.2018 at 10.00 A.M. in the department of Geograpy.
12 Dec 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इलाहाबाइ विश्वविद्यालय इलाहाबादः
भूगोल विभाग में दिनांक 13 एवं 14 दिसम्बर 2018 को प्रो0 आर0एन0 दुबे स्मृति व्याख्यान माला 2018 का आयोजन किया गया है। दिनांक 13/12/2018 को सीनेट हाल में पूर्वाह्न 10 बजे से समारोह का उद्घाटन तथा दिनांक 14/12/2018 को 11 बजे भूगोल विभाग में व्याख्यान का आयोजन है।
06 Dec 2018
Head, Department of Geography, AU:
- The CRET Level third interview for admission in D.Phil in Geography will be held on 15/12/2018 at 10:00am in the Department of Geography.
भूगोल विभाग में क्रेट लेवल 3 सत्र 2018 में प्रवेश के लिये साक्षात्कार दिनांक 15/12/2018 को पूर्वाह्न 10 बजे विभाग से सम्पन्न होगा।
- एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल सेमेस्टर प्रथम व तृतीय सत्र 2018-19 की प्रयोगात्मक निम्नानुसार भूगोल विभाग में सम्पन्न होगी।
03 Dec 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल सेमेस्टर चतुर्थ सत्र 2017-18 की द्वितीय अंक सुधार परीक्षा दिसम्बर 05, 07, 10 तथा 12, 2018 को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चौथाई प्रश्नपत्र के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे में मध्य भूगोल विभाग में सम्पन्न होगी।
30 Nov 2018
Head, Department of Geography, AU:
Prof. Savindra Singh, the Honorary Fellow of IAG delivered a class lecture to the students of B.A./B.Sc, first year on ‘Processes of Precipitation’ in the Department of Geography, University of Allahabad on 30.11.2018 as a series of knowledge enhancement programme running in the department . The class was very interactive and as four students replied the correct answer; each will be awarded by presenting a book written by Prof.Savindra Singh on 13.12.2018 on the occasion of Prof. R.N.Dube Memorial Lecture -2018. Dr. Ashwajeet Chaudhary welcomed Prof. Singh. Prof. Singh intracted with students and answered their queries. Huge gathering of students left no place in the lecture hall that reflects the widespread popularity of Prof. Savindra Singh. Prof. S.S.Ojha, HOD proposed the vote of thanks .The event was witnessed by Dr. Satish Singh,Dr. Vimal Kumar Jaiswal ,Dr. Pradeep Kumar Upadhyay and Mr. Bechan Yadav .
विभाग में आज दिनांक 30।11।2018 को विभाग में चल रहे ज्ञान संवर्धन कार्यक्रम श्रृंखला के अन्तर्गत प्रो0 सविन्द्र सिंह जो आई0ए0जी0 के आनरेरी फेलो है ने बी0ए0 प्रथम वषर््ा की कक्षा ‘वर्षण के प्रक्रम ’ विषय पर ली । उक्त कक्षा बहुत ही सजीव एवं प्रभावी रहा । इस अवसर पर चार छात्रों को प्रश्नों के सटीक उत्तर के लिये प्रत्येक को प्रो0 सविन्द्र द्वारा लिखित पुस्तक पुरस्कार स्वरूप दिनांक 13 दिास्म्बर को प्रो0 आर0एन दुबे स्मृति व्याख्यानमाला के अवसर पर दिया जायेगा ।डॉ अश्वजीत चौधरी ने प्रो0सिंह का स्वागत किया ।छात्रों से खचाखच भरे व्याख्यान कक्ष को देखकर प्रो0 सिंह की व्यापक प्रसिद्धि का सहज ही अनुमान लग जाता है । विभागाध्यक्ष प्रो0 एस0एस0ओझा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया । कार्यक्रम में डॉ0सतीस सिंह. डॉ0विमल कुमार जायसवाल. डॉ0 प्रदीप कुमार उपाध्याय. तथा श्री बेचन यादव उपस्थित थे।
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल सेमेस्टर चतुर्थ सत्र 2017-18 की द्वितीय अंक सुधार परीक्षा सभी प्रश्न पत्रों की दिनांक05/12/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे में मध्य भूगोल विभाग में सम्पन्न होगी।
29 Nov 2018
Head, Department of Geography, AU:
- Prof. Savindra Singh will deliver lecture on ‘Process of Precipitation’ on 30 November 2018 at 11:00am in Hall no.12 for B.A/ B.Sc part one student.
28 Nov 2018
Head, Department of Geography, AU:
- Prof. Savindra Singh deliver lecture on ‘Geomorphological Theories’ Part 3 on 28 November 2018 at 11:00am in Hall no. 12 for Undergraduate, Postgraduate and Research students of Geography. The lecture on Proceses of Precitation will deliver on 30/11/2018 for B.A/B.Sc. Part one students.
- Prof. Savindra Singh deliver lecture on ‘Geomorphological Theories’ on 27 November 2018 at 11:00am in Hall no. 12 for Undergraduate, Postgraduate and Research students of Geography.
22 Nov 2018
Head, Department of Geography, AU:
भूगोल विभाग के शोध छात्रों की बैठक दिनांक 26/11/2018 को पूर्वह्न 11ः00 बजे सम्पन्न होगी।
19 Nov 2018
Head, Department of Geography, AU:
Main examination of M.A./M.Sc.Semester 1st and 3rd Geography Session 2018-19 scheduled to be held as per following time-table:
Theory - M.A./M.Sc. 1ST Semester Dates
Class |
Paper |
Name of paper |
Main Exam |
M.A.M.Sc. 1st Sem |
I |
Advanced Geomorphology |
December 03,2018 |
M.A.M.Sc. 1st Sem |
II |
Geographical Thought |
December 05,2018 |
M.A.M.Sc. 1st Sem |
III |
India |
December 07,2018 |
M.A.M.Sc. 1st Sem |
IV |
North America |
December 11,2018 |
Main Practical Examination: December 13 & 14, 2018
Theory - M.A./M.Sc. 3rd Semester Dates
Class |
Paper |
Name of paper |
Main Exam |
M.A.M.Sc. 3rd Sem |
I |
Advanced Oceanography |
December 04,2018 |
M.A.M.Sc. 3rd Sem |
II |
Agriculture Geography |
December 06,2018 |
M.A.M.Sc. 3rd Sem |
III |
Industrial Geography |
December 10,2018 |
M.A.M.Sc. 3rd Sem |
IV |
Africa |
December 12,2018 |
Main Practical Examination: December 17 & 18, 2018
12 Nov 2018
Head, Department of Geography, AU:
- Prof. R.N.Dubey Memorial Lecture 2018 15th November 2018, Department of Geography, University of Allahabad requests the pleasure of your gracious presence at Prof. R.N. Dubey Memorial Lecture 2018 by Prof. H.N. Mishra, Professor Emeritus, Geography Department, University of Allahabad on the topic “Geography in 21st Century” Prof. Savindra Singh, forme Head, Department of Geography, University of Allahabad and Homorary fellow International Association of Geomorphologists (IAG) will preside the session on 15th November, 2018 at 10:30am.
- The CRET 2018 Level third interview for admission in D.Phil in Geography has been postponed due to unavoidable circumstances till further notice.
भूगोल विभाग में क्रेट लेवल 3 सत्र 2018 में प्रवेश के लिये साक्षात्कार अपरिहार्य कारणोें से अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
31 Oct 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग परास्नातक छात्रों को सूचना दी जाती है कि परास्नातक कक्षा के अन्तिम वर्ष में नगरीय भूगोल तथा एम0ए0 एम0एस0सी0 भूगोल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले को स्वर्गीय नरेन्द्र लाल खरे मेमोरियल अर्वार्ड दिया जायेगा।
25 Oct 2018
Head, Department of Geography, AU:
The CRET Level third interview for admission in D.Phil in Geography will be held on 15/11/2018 at 11:00am in the Department of Geography.
भूगोल विभाग में क्रेट लेवल 3 सत्र 2018 में प्रवेश के लिये साक्षात्कार दिनांक 15/11/2018 को समय 11 बजे भूगोल विभाग में सम्पन्न होगा।
23 Oct 2018
Head, Department of Geography, AU:
CRET- 2018 selected candidate for research in Geography are directed to submit their synopsis for level three latest by 29/10/2018.
के्रट 2018 भूगोल में चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि लेवल तीन के लिये शोध संक्षेपिका के साथ पूर्णतः पूरित आवेदन पत्र अन्तिम तिथि 29/10/2018 तक विभाग में जमा कर दें।
09 Oct 2018
Head, Department of Geography, AU:
Indian Institute of Geomorphologists (IGI) organised its 30th Annual Conference at Jamia Millia Islamia, New Delhi during 3 to 5 October, 2018 on the theme ‘Geomorphology, Environment and Society’. More than 200 delegates from all over India had participated in the conference and presented their research papers on different sub-themes related to geomorphology, a branch of Geography. In the meeting of Executive Council of IGI held at Jamia Millia Islamia on October 4, 2018 Prof.Subir Sarkar, Head, Department of Geography and Applied Geography, University of North Bengal, Darjeeling has been elected as President of IGI. Prof. A. R. Siddiqui of Geography Department, University of Allahabad has been elected Secretary-General of the GI for the third consecutive time. The Indian Institute of Geomorphologists aims to promote researches on methodological advancement in the field of geomorphology in India. The idea of formation of IGI was conceived by Prof. Savindra Singh, Geography Department, University of Allahabad during an International Conference on Geomorphology and Environment held from January 17 to 21, 1987 under his convenership in the Department of Geography, University of Allahabad. The following objectives were formulated- 1. To bring the entire earth scientist dealing with geomorphology and allied disciplines on a common platform under the banner of IGI.
2. To hold annual conferences at different places of the country.
3. To publish a research journal entitled Indian Journal of Geomorphology. Now it is Journal of Indian Geomorphology.
4. To coordinate researches being carried out on geomorphology and allied disciplines in different universities and laboratories in the country.
5. To encourage young research scholars doing researches in geomorphology by giving awards and certificates.
6. To give more emphasis on researches related to human society and its welfare such as environmental geomorphology, urban geomorphology, environmental hazards and disasters and their management on different spatial and temporal scales etc.
Till now 30 annual conferences of IGI with different focal themes have been organised at different places in India. IGI has also organised 9th International Conference on Geomorphology (9th ICG) last year at Vigyan Bhawan, New Delhi during 6 to 11 November 2017. This was the first international conference on geomorphology held in India and the second ICG in Asia that was organised in Tokyo (Japan) in 2001.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोमॉर्फोलॉजिस्ट्स (आई.जी.आई.) ने जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली में&
nbsp;3 से 5 अक्टूबर,2018 के दौरान'जिओमॉर्फोलॉजी, एनवायरनमेंट एंड सोसाइटी' विषय पर अपना 30 वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया। पूरे भारत से 200 से भी अधिकप्रतिनिधियों ने सम्मेलन में भाग लिया और अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
जामिया मिलिया इस्लामिया में 4 अक्टूबर,2018 को आयोजित आई.जी.आई. की कार्यकारी परिषद की बैठक में प्रोफेसर सुबीर सरकार, अध्यक्ष, भूगोल विभाग, नॉर्थ बंगाल विश्वविद्यालय, दार्जिलिंग को आई.जी.आई का अध्यक्ष एवं भूगोल विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय केप्रोफेसर ए. आर. सिद्दीकी को लगातार
तीसरी बार आई.जी.आई. का महासचिव चुना गया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जियोमॉर्फोलॉजिस्ट्स काउद्देश्य भारत में भूआकृति विज्ञान के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना है। आई.जी.आई. के गठन का विचार 17 से 21जनवरी, 1987 तक भूगोलविभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भूआकृति विज्ञान और पर्यावरण विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
के दौरान प्रोफेसर सविंद्रसिंह द्वारा किया गया था। आई.जी.आई. का गठन निम्नलिखित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया गया था-
1. आई.जी.आई. के बैनर के तहतभूआकृति विज्ञान और संबद्ध विषयों से सम्बंधित भू-वैज्ञानिक को एक मंच पर लाना।
2. देश के विभिन्न स्थानों पर वार्षिक सम्मेलन आयोजितकरना।
3. ‘इण्डियन जर्नल ऑफ जियोमोर्फोलॉजी’ नामक एक शोध पत्रिका प्रकाशित करना। अब यह शोध पत्रिका ‘जर्नल ऑफ इंडियनजियोमोर्फोलॉजी’ है।4. देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में भूआकृति विज्ञान और संबद्ध विषयों पर किए जा रहे शोधों का समन्वय करना। 5. युवा शोधार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर भूआकृति विज्ञान में शोध करने के लिए प्रोत्साहित करना। 6. मानव समाज और उसकेकल्याण से संबंधित शोधों, जैसे पर्यावरणीय भूआकृति विज्ञान, शहरी भूआकृति विज्ञान,
पर्यावरणीय आपदाओं और उनके प्रबंधन से सम्बंधितशोधों पर अधिक बल देना।भारत में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न विषयों पर अब तक आई.जी.आई. की 30 वार्षिक सम्मेलनों का आयोजनकिया जा चुका है। आई.जी.आई. ने पिछले साल विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 6 से 11 नवंबर 2017 के दौरान भूआकृति विज्ञान पर 9 वांअंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया था। यह भूआकृति विज्ञान पर आयोजित भारत में प्रथम और एशिया में दूसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनथा । पहला अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 2001 में टोक्यो (जापान) में आयोजित किया गया था।
Head, Department of Geography, AU:
Department of Geography, University of Allahabad organized a ‘Poster Presentation’ entitled “River Basin Development: Challenges and Prospect” on 09/10/2018 to celebrate ‘World Rivers Day’. The event was organized as a series of ‘knowledge enhancement programme’ running in the department.
The event was presided by Prof. S. S. Ojha, Head, Department of Geography. Chief Guest Pride of Geography, Emeritus Prof. H.N.Misra, the renowned geographer and Urban Environmental Scientist was welcomed by Prof. Ojha. Prof. Misra examined the posters and encouraged the students. In his address he shared his valuable experiences to the students and also expressed his best wishes for such events coming in future.
The event was convened by Prof. A. R. Siddiqui and responsibilities of organizing secretary were led by Dr. Vimal Kumar Jaiswal. More than 100 students of University of Allahabad and its constituent colleges presented posters on various dimensions of different rivers. The event was witnessed by Prof. Alok Dubey, Dr. Anupam Pandey, Dr. Ashwajeet Chaudhary, Dr. Vandana Shukla. Dr. Satish Singh, Dr. Ajay Sharma, Dr. Pradip Upadhyay, Mr. Bechan Yadav, Research Scholars and huge gathering of students. Prof. A. R. Siddiqui expressed vote of thanks.
भूगोल विभाग, इलाहबाद विश्वविद्यालय ने ‘विश्व नदी दिवस’ के सन्दर्भ में “नदी घाटी विकास: चुनौतियाँ और संभावनाएं” विषय पर एक पोस्टर प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम का आयोजन 09/10/2018 को किया I इस कार्यक्रम का आयोजन विभाग में चल रहे ‘ज्ञान संवर्धन कार्यक्रम’ की एक श्रंखला के रूप में किया गया I
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एस. एस. ओझा, विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग ने किया I प्रो. ओझा ने मुख्य अतिथि भुगोल के गर्व ख्यातिलब्ध भुगोलवेत्ता तथा नगरीये पर्यावरणीय विज्ञानी एमेरिटस प्रो0 एच0 एन0 मिश्र का स्वागत किया I प्रो मिश्र ने छात्रों तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पोस्टर का अवलोकन तथा उनका उत्साहवर्धन किया I उन्होंने अपने संबोधन में अपने बहुमूल्य अनुभवों को छात्रों तथा छात्राओं से साझा किया तथा भविष्य में इस तरह के होने वाले अन्य आयोजनों के लिए शुभकामनायें प्रेषित किया I
कार्यक्रम का संयोजन प्रो. ए. आर. सिद्दीकी ने किया तथा आयोजन सचिव का दयित्व डॉ. विमल कुमार जायसवाल ने संभाला I विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों के 100 से अधिक छात्रों तथा छात्राओं ने विश्व की विभिन्न नदियों के विभिन्न आयामों पर पोस्टर का प्रस्तुतीकरण किया I इस कार्यक्रम में प्रो. अलोक दुबे, डॉ. अनुपम पाण्डेय, डॉ, अश्वाजीत चौधरी, डॉ. वंदना शुक्ला, डॉ. सतीश सिंह, डॉ.अजय शर्मा, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, श्री बेचन यादव, शोध छात्र तथा भारी संख्या में छात्र तथा छात्राएं उपस्थित थीं I प्रो. ए. आर. सिद्दीकी ने धन्यवाद ज्ञापन किया
08 Oct 2018
Head, Department of Geography, AU:
M.A./M.Sc. 1st Semester Geography session 2018-19 T-1 Examination of Paper: Geographical Thought has been postponed and will be held on 09.10.2018 at 11:30 forenoon. Students are directed to attend in time.
एम0ए0/ एम0एस0सी0 भूगोल सेमेस्टर एक सत्र 2018-19 की परीक्षा प्रश्न पत्रः भौगोलिक चिन्तन की T-1 परीक्षा स्थगित कर दी गयी है अब यह परीक्षा दिनांक 09/10/2018 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से सम्पन्न होगी । छात्र निर्धारित समय से परीक्षा में उपस्थित हों ।
28 Sept 2018
Head, Department of Geography, AU
M.A./M.Sc. 3rd Semester Geography session 2018-19 T-1 Examination of Paper: Industrial Geography on 09.10.2018 and Agriculture Geography will be held on 10.10.2018 at 11:30 forenoon.
एम0ए0्रएम0एस0र्सी0 भूगोल सेमेस्टर तीन सत्र 2018-19 की परीक्षा प्रश्न पत्रः औद्यौगिक भूगोल की दिनांक 09।10।2018 तथाकृषि भूगोल की T-1 परीक्षा दिनांक 10।10।2018 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से सम्पन्न होगी ।
M.A./M.Sc. 1st Semester Geography session 2018-19 T-1 Examination of Paper: Geographical Thought will be held on 08.10.2018 at 11:30 forenoon, Students are directed to attend in time'
एम0ए0्रएम0एस0र्सी0 भूगोल सेमेस्टर एक सत्र 2018&19 की परीक्षा प्रश्न पत्रः भौगोलिक चिन्तन की T-1 परीक्षा दिनांक 08।10।2018 को पूर्वाह्न 11:30 बजे से सम्पन्न होगी । छात्र निर्धारित समय से परीक्षा में उपस्थित हों ।
'WORLD TOURISM DAY CELEBRATION'
On 27.09.2018 Department of Geography, University of Allahabad organized a seminar on Tourism in India: problems and Prospects' as a series of knowledge enhancement programme.
Chief Guest Emeritus Professor H.N.Misra, the renowned geographer having expertise in urban environmental studies great geographical thinker and the pride of Department who is also the President of NAGI was welcomed by Prof. S.S.Ojha ,Head Department of Geography.In his speech Professorr explained varoius dimension of Tourism types and models .He shared his valuable experience with the student and encouraged them to achieve goals in their life. He also praised the educational efforts made by Prof. S.S. Ojha and his best wishes for upcoming events. Prof. Ojha presided the event and shared his views on the occasion and revealed his future educational plans. Dr.Anupam Pandey also shared his views on this occasion and encouraged the students.
Dr. Ajay Sharma conducted the seminar.More than 30 students of University of Allahabad and constituent colleges presented their papers in the seminar. The event was witnessed by Prof.A.R.Siddiqui, Dr. Anupam Pandey, Dr. Ashwajeet chaudhary, Dr. Vandana Shukla, Dr. Vimal Kumar Jaiswal, Dr. Pradeep Kumar Upadhyay and Mr. Bechan Yadav and huge gathering of research scholars and students. Prof. A.R.Siddiqui, Dr. Anupam Pandey, Dr. Ashwajeet Chaudhary, Dr. Vandanan Shukla, Dr. Vimal Kumar Jaiswal, Dr. Pradeep Kumar Upadhyay and Mr. Bechan Yadav and huge gathering of research scholars and students. Prof.A.R.Siddiqui expressed vote of thanks with great zeal and also shared his experiences.
पर्यटन दिवस पर सेमिनार” इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में दिनांक 27।09।2018 एवं 28।09।2018 को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के अवसर पर ‘भारत में पर्यटन :समस्यायें एवं संभावनायें’ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयेजन किया जो भूगोल विभाग में चल रही ज्ञान संवधन श्रृंखला का एक अंग है । इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक कालेजों के लगभग 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने सम्बन्धित विषय पर अपने पक्ष प्रस्तुत किये । भूगोल विभाग के गर्व एमेरिट्स प्रो0 एच0एन0मिश्र जो विश्वविख्यात नगरीय पर्यावरणीय अध्ययन के विशेषज्ञ एवं भौगोलिक चिन्तक भूगोलवेत्ता तथा ण्अघ्ी के अध्यक्ष हैं. इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को गौरवान्वित किया । विभागाध्यक्ष ने प्रो0 एस0एस0ओझा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।अपने सम्बोधन में प्रो0 एच0एन0मिश्र ने पर्यटन के अनन्य पटलों का अनावरण किया साथ ही अपने बहुमूल्य अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया और उन्हें अपने जीवन में उच्चतम लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये उत्साहित किया। उन्होंने प्रो0 एस0एस0ओझा द्वारा विभाग में अनवरत किये जाने वाले शैक्षिक कार्यों की प्रशंसा किया तथा इसे आगे भी जारी करते रहने के लिये शुभकामनायें दिया। प्रो0 एस0एस0ओझा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया तथा छात्रों के सम्मुख अपने अनुभव साझा करते हुये अपने अग्रिम कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत किया । उन्होंने छात्रों को अपने उद्बोधन से उत्साहित किया एवं शुभकामनायें दी। डॉ0 अन्ुापम पान्डेय ने भी छात्रों के सम्मुख अपने विचार साझा किया । डॉ0 अजय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया । इलाहाबाद विश्वविद्यालय .सम्बद्ध महाविद्यालयों तथा पन्त संस्धान झूसी आदि के 30 से अधिक छात्रों ने अपने लेख इस सेमिनार में प्रस्तुत किये ।इस कार्यक्रम में प्रो0 ए0आर0सिद्दीकी. डॉ0 अनुपम पाण्डेय. डॉ0 अश्वजीत चौधरी. डॉ0 विमल जायसवाल. डॉ0 प्रदीप उपाध्याय. श्री बेचन यादव. शोधछात्र तथा भारी संख्या में छात्र एवं छात्रायें उपस्थित थे।अन्त में प्रो0 ए0आर0सिद्दीकी ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।
14 Sept 2018
अध्यक्ष, भौतिकी विभाग, इ0वि0वि0ः
भारतीय भौतिकी शिक्षक परिषद के तत्वावधान में अयोजित होने वाली राट्रीय स्नातक भौतिकी विज्ञान परीक्षा (एन0जी0पी0ई0) दिनांक 20 जनवरी 2019 को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक भौतिक विज्ञान विभाग में आयोजित की जायेगी। परीक्षा के लिए इच्छुक बी0एस0सी0 प्रथम द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राएं 17 नवम्बर 2018 तक रू0 150 विभागीय कार्यालय में जमा कर दें।
11 Sept 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 59.00 and above for OBC, categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 12/09/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः ओ0बी0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 59.00 या अधिक, के सभी अभ्यर्थी वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 12/09/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
10 Sept 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 60.30 and above for OBC, categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 11/09/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः ओ0बी0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 60.30 या अधिक, के सभी अभ्यर्थी वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 11/09/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
Head, Department of Geography, AU:
The Department of Geography University of Allahabad is going to organize a seminar on the theme “Tourism in India: Problems and Prospects” at the occasion of ‘World Tourism Day’ on Sepatember 27, 2018 from 01:30lpm to 4:00pm. interested students can submit their name along with the title of their paper to Dr. Ajay Sharma, Department of Geography, University of Allahabad on or before 23 September 2018 on the theme/Subthemes are given below.
07 September 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 60.75 and above for OBC, SC-48.00 and above categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 10/09/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 60.75 या इससे अधिक ओ0बी0सी0 तथा 48.00 या इससे अधिक एस0सी0 उक्त श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 10/09/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
Head, Department of Geography, AU:
The Department of Geography, University of Allahabad is going to hold grand Geographers Meet in order to initiate academic motivation among the students of constituent colleges and Allahabad University. This programme is scheduled to be held on dated September13, 2018 in the Senate Hall, University of Allahabad at 01-03 P.M. .The focal theme of the Geographers Meet: Recent Advances in Research in Geographical Studies’. Career in Relevance of the Geography as a subject in career building. All the students of Geography Department of Allahabad University and constituent colleges are requested to attend the same. You are requested to attend the Geographers Meet with your faculty members and students and grace the occasion
06 September 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 72.50 and above for GEN, 61.20 and above for OBC categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 07/09/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 72.50 या इससे अधिक सामान्य तथा 61.20 या इससे अधिक ओ0बी0सी0 उक्त श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 07/09/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
05 September 2018
Head, Department of Geography, AU:
“ ROLE OF TEACHERS IN NATION BUILDING IS INCREDIBLY REMARKABLE ”
Today on September 05, 2018, Department of Geography has celebrated ‘TEACHER’S DAY’ to mark the birth anniversary of Dr. Sarvapalli Radhakrishnan who was a theacher himself, former President of India, a propound philosopher and statesman. The occasion was graced by the benign presence of the Hon’ble Vice-Chancellor Porf. R.L.Hangloo .Department has an auspicious opportunity to felicitate the hon’ble former heads of the Geography Department namely Prof. Savindra Singh, Prof. R.C.Tiwari,Prof. H.N.Misra,Prof. Kumkum Roy,Prof. B.N.Mishra, Prof. Manorama Sinha and Prof. B.N.Singh by hon’ble Vice-Chancellor.On this occasion Hon’ble Vice Chancellor has shared his experience as a teacher emphasizing the fact that role of teachers in nation building is incredibly remarkable and showered his blessings on a large gathering of students present.He opined that Geography is mother of all the Sciences and as a interdisciplinary subject is growing very fast .This occasion has witnessed the gracious presence of The Dean,Faculty of Arts Prof. K.S.Mishra, Chief Proctor Prof. R.S.Dubey,DSW Prof. Harsh Kumar Sinha,Registrar Prof. N.K.Shukla,Prof. N.B.Singh , Prof. Alok Dubey, Dr. S.K.Rai ,Dr. Ashwajeet Chaudhary , Dr. Vandana Shukla and Security Officer Shri Ajay Singh. A team led by Dr. Jyoti Mishra from Music Department has performed the ‘Kulgeet’ and Guru Vandna’ on this auspicious occasion .Prof. S.S.Ojha, the Head, Department of Geography has welcomed the Vice-Chancellor with bouquet and momento. He also welcomed all the dignitaries present. The programmes is conducted by Prof. A.R.Siddiqui and vote of thanks was proposed by Dr. Anupam Pandey.Guest faculties, research scholars and a large group of students were present on the occasion.
“शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन”
इलाहाबाद विश्वविद्यालय. भूगोल विभाग में आज दिनांक 05।09।2018 को ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर पूर्व शिक्षक़ दार्शनिक तथा भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृषणन याद किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय कुलपति जी प्रो0 आर0एल0हॉंगलू द्वारा विभाग के पूर्व सेवानिवृत अध्यक्षों प्रो0 सविन्द्र सिंह. प्रो0 आर0सी0तिवारी. प्रो0 एच0एन0मिश्र. प्रो0 कुमकुम रॉय. प्रो0 बी0एन0मिश्र. प्रो0 मनोरमा सिनहॉ तथा प्रो0 बी0एन0सिंह को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। माननीय कुलपति जी ने इस अवसर पर एक शिक्षक के रूप अपने अनुभव साझा करते हुये राष्ट्रनिर्माण में शिक्षकों की भूमिका को अप्रतिम बताया । उन्होने कहा कि ‘भूगोल सभी विज्ञान की जननी’ है एवं द्रुत गति से एक अन्तवर््िाषयक के रूप में भूगोल का विकास हो रहा है।इस अवसर पर अधिष्ठाता, कला संकाय प्रो0 के0एस0मिश्र, कुलानुशासक प्रो0 आर0एस0दुबे, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो0 हर्ष कुमार, कुलसचिव प्रो0 एन0के0 शुक्ला. प्रो0 एन0बी0सिंह. प्रो0 आलोक दुब.े डॉ0 एस0के0 राय. डा0 अश्वजीत चौधरी. डा0 वन्दना शुक्ला तथा सुरक्षा अधिकारी श्री अजय सिंह. विभाग के अतिथि प्रवक्तागण एवं काफी संख्या में शोधछात्र व छात्रगण उपस्थित थे। विभागाध्य्क्ष प्रो0 एस0एस0ओझा. ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न देकर किया तथा डा0 ज्योति मिश्रा के निर्देशन में संगीत विभाग की टीम ने ‘कुलगीत’ व ‘गुरू वन्दना’ प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन प्रो0 ए0आर0 सिद्दीकी तथा धन्यवाद डॉ0 अनुपम पाण्डेय ने ज्ञापित किया ।
31 August 2018
Head, Department of Geography, AU:
Second/Improvement Practical Examination of B.A./B.Sc. Part I, II, III Geography session 2017-18 will be held on11/09/2018 at 09:00am in the Department of Geography Detailed Programme Placed on departmental notice board.
All the research scholars of Geography are directed to present in the department on 04/09/2018 at 11:00am along with their Annual report.
बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग एक, दो एवं तीन भूगोल सत्र 2017-18 की द्वितीय/अंकसुधार प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 11/09/2018 को भूगोल विभाग में पूर्वाह्न 09 बजे से सम्पन्न होगी। विस्तृत विवरण विभागीय सूचना पट पर उपलब्ध है।
भूगोल के सभी शोधछात्र दिनांक 04/09/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे वार्षिक शोध प्रगति रिपोर्ट के साथ विभाग में उपस्थित हों।
21 August 2018
Head, Department of Geography, AU
“Workshaop on Challenges, Problems and Future of Ocean”organized
Today on 21.08.2018, Department of Geography organized a workshop on “Challenges, Problems and Future of Ocean” in the Honorable presence of Prof. Savindra Singh as Chief Guest and Faculty members of the department. Prof. Singh ,writer of several text books like Physical Geography, Environmental Geography, Geomorphology (in Hindi & English) and founder of IGI and winner of International Honarary Intenational Fellow, shared his experiences with teacher and students , he revealed a number of messeges relating to his life, he preched valuable experiences of his life “Never react to challenge,try to convert it into ptractical”. He also encouraged participating students and distributed certificates to the participants. He also encouraged department to continue this practice. Prof. S.S.Ojha, HOD ,Geography, welcomed ,Chief Guest, teachers and students of the department and constituent colleges. Dr. Vimal Kumar Jaiswal conducted the workshop. Prof. A.R.Siddiqui gave vote of thanks to all with full enthusiasm. More than 400 students, research scholars and teachers were present papers in the workshop that left no place in the lecture hall.
20 August 2018
Head, Department of Geography, AU
इलाहाबाद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग में शोध छात्रों की एक शोध परिचर्चा का आयोजन हुआ जिसमें शोध की गुणवत्ता एवं शोध प्रविधि के आयामों पर चर्चा हुई जिस पर सभी शोधछात्रों ने अपने विचार रखे। विभागाध्यक्ष प्रो0 एस0एस0 ओझा, ने छात्रों से कहा कि शोध की गुणवत्ता छात्रों को उनके जीवन के शीर्ष पर पहुचायेगी। इस मौके पर प्रो0 ए0आर0 सिद्दीकी ने कहा कि शोध की गुणवत्ता शोध प्रविधि और भाषा से छात्र अपने शोधकार्य से पुरे विश्व में अपने आप को स्थापित कर सकते है और राष्ट्र निर्माण में शोधार्थियों की बडी भूमिका होती है। डाॅ0 अनुपम पाण्डेय ने कहा कि अपने शोध कार्य से अपने प्रदेश, क्षेत्र और देश को गौरवान्वित कर सकतें है। इस मौके पर बडी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद थे। शोधार्थियों को 31 अगस्त 2018 तक वार्षिक शोध प्रगति रिपोर्ट जमा करने के लिये निर्देश यिा गया।
- Regular classess of B.A/B.Sc. Part I,II& III and M.A./M.Sc. semester Ist & III Session 2018-19 Geography has been started. Student are directed to enroll in the department latest by 24.08.2018 and attend regularly as per time-table in the class.
बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग एक, दो एवं तीन तथा एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम व तृतीय सेमेस्टर सत्र 2018-19 की कक्षायें प्रारम्भ हो चुकी है। सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे विभाग में 24.08.2018 तक अवश्य नामांकन करा कर नियमित रूप से निर्धारित समय-सारणी के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित हों।
16 August 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
आॅटा अध्यक्ष एवं मुख्य कुलानुशासक प्रो0 रामसेवक दुबें, भूगोल विभाग परिसर का औचक निरीक्षण किया जहाॅ पर विभाग के सभी शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर प्रो0 राम सेवक दुबे ने भूगोल विभाग में भूगोल गैलरी को देखा और विभाग में उपस्थित सभी शिक्षकों को देखकर प्रसन्न एवं प्रफुल्लित हुयें तथा विभाग में छात्रों के अनुशासन की सराहना की। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो0 एस0एस0ओझा, प्रो0 आलोक दुबे तथा आॅटा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो0 ए0आर0 सिद्दीकी ने प्रो0 दुबे को भूगोल विभाग में निरन्तर आने को आमन्त्रित किया। प्रो0 राम सेवक दुबे सभी शिक्षकों एवं छात्रों के उपस्थित रहने पर प्रसन्न हुयें।
14 August 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 61.65 and above for OBC above categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 16/08/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 61.65 इससे अधिक ओ0बी0सी0 उक्त श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 16/08/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
Head, Department of Geography, AU:
- Regular classess of B.A/B.Sc. Part I,II& III and M.A./M.Sc. semester Ist & III Session 2018-19 Geography has been started. Student are directed to enroll them in the department and attend regularly as per time-table in the class.
बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग एक, दो एवं तीन तथा एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम व तृतीय सेमेस्टर सत्र 2018-19 की कक्षायें प्रारम्भ हो चुकी है। सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे विभाग में नामांकन करा कर नियमित रूप से निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित हों।
- A meeting of Research Scholars in Geography will be held on 16/08/2018 at 1:30pm in the Department of Geography, Allahabad University. Attendance is compulsory.
भूगोल के शोध छात्रों की एक बैठक दिनांक 16.08.2018 को अपराह्न 1ः30 बजे भूगोल विभाग में सम्पन्न होगी। उपस्थिति अनिवार्य है।
09 August 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 61.65 and above for OBC, 48.50 and above for SC, ST Converted for SC and all EW/TW/ Candidates categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 10/08/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 61.65 इससे अधिक ओ0बी0सी0, एस0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 48.50 या अधिक, अनुसूचित जनजाति, and EW/TW/PH के सभी अभ्यर्थी वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 10/08/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
08 August 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having 61.65 and above for OBC, 48.50 and above for SC, ST- Converted for SC candidates, EW/TW/-All, PH those who have apperead before Medical Board. above categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 09/08/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 61.65 इससे अधिक ओ0बी0सी0, एस0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 48.50 या अधिक, अनुसूचित जनजाति(ST) की सीटें अनुसूचित जाति(SC) के लिए आवंटित कर दी गई तथा कर्मचारी पाल्य/शिक्षक पाल्य सभी, एवं दिव्यांग के वे अभ्यर्थी जो मेडिकल बोर्ड के समक उपस्थित हुए थे | उक्त श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 09/08/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
07 August 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having 62.00 and above for OBC, 48.50 and above for SC, ST- Converted for SC candidates, EW/TW/-All, PH those who have apperead before Medical Board. above categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 08/08/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 62.00 इससे अधिक ओ0बी0सी0, एस0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 48.50 या अधिक, अनुसूचित जनजाति(ST) की सीटें अनुसूचित जाति(SC) के लिए आवंटित कर दी गई तथा कर्मचारी पाल्य/शिक्षक पाल्य सभी, एवं दिव्यांग के वे अभ्यर्थी जो मेडिकल बोर्ड के समक उपस्थित हुए थे | उक्त श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 08/08/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
06 August 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having 62.00 and above for OBC, 49.50 and above for SC, ST- Converted for SC candidates, EW/TW/-All, PH those who have apperead before Medical Board. above categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 07/08/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 62.00 इससे अधिक ओ0बी0सी0, एस0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 49.50 या अधिक, अनुसूचित जनजाति(ST) की सीटें अनुसूचित जाति(SC) के लिए आवंटित कर दी गई तथा कर्मचारी पाल्य/शिक्षक पाल्य सभी, एवं दिव्यांग के वे अभ्यर्थी जो मेडिकल बोर्ड के समक उपस्थित हुए थे | उक्त श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 07/08/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
03 August 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 73.50 and above for General, 62.00 and above for OBC, 49.50 and above for SC, ST- Converted for SC candidates, EW/TW/-All, PH those who have apperead before Medical Board. above categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 06/08/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 73.50 इससे अधिक सामान्य, 62.00 इससे अधिक ओ0बी0सी0, एस0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 49.50 या अधिक, अनुसूचित जनजाति(ST) की सीटें अनुसूचित जाति(SC) के लिए आवंटित कर दी गई तथा कर्मचारी पाल्य/शिक्षक पाल्य सभी, एवं दिव्यांग के वे अभ्यर्थी जो मेडिकल बोर्ड के समक उपस्थित हुए थे | उक्त श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 06/08/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
02 August 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 73.63 and above for General, 63.50 and above for OBC, 51.50 and above for SC, ST-All (this is the last chance after this all seat will be converted for SC candidates),EW/TW/-All, PH those who have apperead before Medical Board. above categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 03/08/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
01 August 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 74.50 and above for General, 64.13 and above for OBC, 52.50 and above for SC, ST All candidates and all EW/TW/ CANDIDATES categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 02/08/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 74.50 इससे अधिक सामान्य, 64.13 इससे अधिक ओ0बी0सी0, एस0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 52.50 या अधिक, अनुसूचित जनजाति, and EW/TW के सभी अभ्यर्थी वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 02/08/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
31 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
- For admission in M.A./M.Sc. Geography (2018-19) 1st semester the candidates having computed marks 74.50 and above for General, 64.13 and above for OBC, 52.50 and above for SC, ST-All Employee Ward-All categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificatecertificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 01/08/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 74.50 इससे अधिक सामान्य, 64.13 इससे अधिक ओ0बी0सी0, 52.50 या इससे अधिक एस0सी0 तथा अनुसूचित जनजाति सभी तथा कर्मचारी पाल्य/शिक्षक पाल्य सभी अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 01/08/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
- An Interview for the appointment of Guset Faculty in Geography Department , University of Allahabad will be held on 06.08.2018 at 10:00 am in the office of the Dean, Faculty of Arts, University of Allahabad. The applicants are required to present in time alongwith their academic records and reports at 09:00 am
भूगोल विभाग में अतिथि प्रवक्ताओं के चयन हेतु साक्षात्कार दिनांक 06/08/2018 का पूर्वाह्न 10 बजे अधिष्ठाता कला संकाय के कार्यालय में सम्पन्न होगा। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित हों तथा 9 बजे तक रिर्पाट करें।
30 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography (2018-19) 1st semester the candidates having computed marks 75 and above for General, 65.10 and above for OBC, 55 and above for SC, ST All candidates categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificatecertificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 31/07/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 75 इससे अधिक सामान्य, 65.10 इससे अधिक ओ0बी0सी0, एस0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 55 या अधिक, अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थी वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 31/07/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
27 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 75 and above for General, 65.10 and above for OBC, 55 and above for SC, ST All candidates categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificatecertificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 30/07/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः 75 इससे अधिक सामान्य, 65.10 इससे अधिक ओ0बी0सी0, एस0सी0 अभ्यर्थी जिनका संगणित अंक 55 या अधिक, अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थी वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 30/07/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
26 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks:
76.50 and above for General,
66 and above for OBC,
59.50 and above for SC, ST-30 and above
categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 27/07/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः
76.50 एवं इससे अधिक सामान्य,
66 इससे अधिक ओ0बी0सी0,
59.50 इससे अधिक एस0सी0 तथा एस0टी0 30 तथा इससे अधिक
श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 27.07.2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
25 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks:
76.50 and above for General,
66 and above for OBC,
59.50 and above for SC, ST-30 and above
categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 26/07/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः
76.50 एवं इससे अधिक सामान्य,
66 इससे अधिक ओ0बी0सी0,
59.50 इससे अधिक एस0सी0 तथा एस0टी0 30 तथा इससे अधिक
श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 26.07.2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
24 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks:
76.50 and above for General,
66 and above for OBC,
59.50 and above for SC, ST 30 and above
categories are required to report personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 25/07/2018 at 11:00am fore noon sharp.admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लियेः
76.50 एवं इससे अधिक सामान्य,
66 इससे अधिक ओ0बी0सी0,
59.50 इससे अधिक एस0सी0 तथा एस0टी0 30 तथा इससे अधिक
श्रेणी के संगणित प्राप्तांक वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति माईग्रेशन/टी0सी0, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 25.07.2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
23 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. 1st semester Geography session 2018-19 having computed marks 78 and above for General, 69.30 and above for OBC, 62.50 and above for SC category are required to report in personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 24/07/2018 at 11:00am. Admission will be on the basis of Merit
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिये 78 एवं इससे अधिक सामान्य, 69.30 इससे अधिक ओ0बी0सी0, 62.50 तथा इससे अधिक एस0सी0 श्रेणी के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 24.07.2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
20 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. 1st semester Geography session 2018-19 having computed marks 78 and above for General, 69.30 and above for OBC, 62.50 and above for SC category are required to report in personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 23/07/2018 at 11:00am. Admission will be on the basis of Merit
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिये 78 एवं इससे अधिक सामान्य, 69.30 इससे अधिक ओ0बी0सी0, 62.50 तथा इससे अधिक एस0सी0 श्रेणी के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 23.07.2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
19 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 78 and above candidates for all category directed to report in personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 20/07/2018 at 11:00am fore noon sharp.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिये सभी श्रेणी के 78 से अधिक अंक प्राप्त अभ्यर्थियो को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया माईग्रेशन/टी0सी0, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 20/07/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों।
18 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 82.50 and above candidates for all category directed to report in personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 19/07/2018 at 11:00am fore noon sharp.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिये सभी श्रेणी के 82.50 से अधिक अंक प्राप्त अभ्यर्थियो को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया माईग्रेशन/टी0सी0, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 19/07/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों।
17 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography semester-1st 2018-19 all candidates having computed marks 82.50 and above candidates (all categorries) are required to report in personally for admission with all their original documents and photocopy-Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate , Aadhaar Card and casts certificate and two coloured passport size photographs in Geography Department on 18/07/2018 at 11:00am.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिये सभी श्रेणी के 82.50 से अधिक संगणित प्राप्ताकं वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थियो को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/टी0सी0, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 18/07/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों।
13 July 2018
Chairman, PG Admission Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Geography 2018-19 1st semester the candidates having computed marks 82.50 and above candidates for all category directed to report in personaly for admission with all the original and photocopy of their documents, Migration/TC, character certificate certificates of weightage and Income certificate and casts certificateand two coloured passport size photographs in geography department on 17/07/2018 at 11:00am fore noon sharp.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिये सभी श्रेणी के 82.50 से अधिक अंक प्राप्त अभ्यर्थियो को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया माईग्रेशन/टी0सी0, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 17/07/2018 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों।
02 July 2018
Head, Department of Geography, AU:
Regular classess of B.A/B.Sc. Part II& III and M.A./M.Sc. semester III Session 2018-19 shall start from 09th July 2018. Student are directed to enroll them in the calass.they may cantact the following. Dr. Anupam Pandey B.A./B.Sc. part I, Prof. A.R.Siddiqui B.A./B.Sc. part II, Dr. Ashwajeet Chaudhary B.A./B.Sc. part III
बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग दो व तीन एवं एम0ए0/एम0एस0सी0 तृतीय सेमेस्टर सत्र 2018-19 की नियमित कक्षायें 09 जुलाई 2018 से प्रारम्भ होगी। सम्बन्धित छात्र निम्न से सम्पर्क कर विभागीय नामांकन करा लें। डाॅ0 अनुपम पाडेण्य बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग-1, प्रो0 ए0आर0 सिद्दीकी बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग-2, डाॅ0 अश्वजीतचैधरीबी0ए0/बी0एस0सी0भाग-3.
19 March 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग के एम0ए0/एम0एस0सी0 चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रो को सूचित किया जाता है कि Political Geography Geo 511 का टी-1 टेस्ट दिनांक 20 मार्च 2018 को 11:00 बजे डा0 मनोरमा सिन्हा द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
15 March 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग के एम0ए/एम0एस0सी द्वितीय सेमेस्टर तथा चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रो को सूचित किया जाता है कि उनके लिये Assignment आवंटित कर सूचना पट्ट पर चश्पा कर दिया गया है उसे तैयार कर निर्धारित तिथि तक जमा करना सुनिश्चित करें।
14 March 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
- भूगोल विभाग के एम0ए0/एम0एस0सी0 चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रो को सूचित किया जाता है कि Environmental Geography Geo 510 का टी-1 टेस्ट दिनांक 16 मार्च 2018 को 12ः00 बजे डा0 अश्वजीत चैधरी द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
- भूगोल विभाग के एम0ए0/एम0एस0सी0 चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रो को सूचित किया जाता है कि West Europe Geo 557 का टी-1 टेस्ट दिनांक 16 मार्च 2018 को 10ः30 बजे श्री सन्दीप कुमार यादव द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
- भूगोल विभाग के एम0ए0/एम0एस0सी0 चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रो को सूचित किया जाता है कि Advanced Clinatology Geo-504 का टी-1 टेस्ट दिनांक 15 मार्च 2018 को 10:30 बजे डा0 अश्वजीत चैधरी द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
- भूगोल विभाग के एम0ए0/एम0एस0सी0 चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रो को सूचित किया जाता है कि Population Geography, Geo-506 का टी-1 टेस्ट दिनांक 16 मार्च 2018 को 10ः30 बजे श्री सन्दीप कुमार यादव द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
13 March 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
1. भूगोल विभाग के एम0ए0/एम0एस0सी0 चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रो को सूचित किया जाता है कि Environmental Geography Geo-.510 का टी-1 टेस्ट दिनांक 16 मार्च 2018 को 12ः00 बजे डा0 अश्वजीत चैधरी द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
2. भूगोल विभाग के एम0ए0/एम0एस0सी0 चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रो को सूचित किया जाता है कि West Europe Geo 557 का टी-1 टेस्ट दिनांक 16 मार्च 2018 को 10ः30 बजे श्री सन्दीप कुमार यादव द्वारा सुनिश्चित किया गया है।
08 March 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग के एम0ए0/एम0एस0सी0 द्वितीय सेमेस्टर छात्रों को सूचित किया जाता है कि प्रो0 बी0एन0सिंह के अन्तर्गत “East Asia” का टी-1 टेस्ट दिनांक 13 मार्च 2018 को पूर्वाह्नन 10 बजे से सम्पन्न होगा।
06 March 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग दो व तीन सत्र 2017-18 की मुख्य प्रयोगात्मक परीक्षा अपरिहार्य कारणों से अग्रिम तिथि तक स्थगित कर दी गयी है। अब इस स्थगित प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।
26 Feb 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
एम0ए0/एम0एस0सी0 सेमेस्टर चतुर्थ सत्र 2017-18 के छात्रों को सूचित किया जाता है कि प्रोजेक्ट वर्क के लिये यथाशीघ्र निम्नलिखित अध्यापकों से सम्पर्क करें। एक अध्यापक के अन्र्तगत अधिकतम 12 छात्रों को प्रोजेक्ट आवंटित करना निर्धारित है। इसे जमा करने की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल 2018 है।
15 Feb 2018
अध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग, इ0वि0वि0ः
अर्थशास्त्र विभाग में दिनांक 16 फरवरी 2018 को पूर्वाह्न 11 बजे डाॅ0 एन0सी0 सक्सेना, आई0ए0एस0 (अवकाश प्राप्त) का व्याख्यान होगा। सभी शोध एवं एम0ए0 प्रथम तथा द्वितीय के छात्र भाग लें।
13 Feb 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग तीन सत्र 2017-18 की मुख्य प्रयोगात्मक परीक्षा जो 15 व 16 फरवरी 2018 को निर्धारित थी अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी है। अब इस प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी।
09 Feb 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल के उन शोध छात्रों को सूचित किया जाता है कि पूर्व में प्री0डि0फिल0 कोर्स पूर्ण कर चुके है और परीक्षा में सम्मिलित नही हुयें है। ऐसे शोध छात्रों की परीक्षा दिनांक 15.02.2018 को 11 बजे भूगोल विभाग में सम्पन्न होगी।
06 Feb 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
बी0ए0/बी0एस0सी0 भूगोल भाग एक सत्र 2017-18 की मुख्य प्रयोगात्मक परीक्षा जो 08 व 09 फरवरी 2018 को निर्धारित समय पर सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी अपने अनुक्रमाक तथा ग्रुप विभागीय सूचना पट पर देखें।
05 Feb 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग दो सत्र 2017-18 की मुख्य प्रयोगात्मक परीक्षा जो 12 व 13 फरवरी 2018 को निर्धारित थी अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गयी हैं। अब यह प्रयोगात्मक परीक्षा 07 व 08 मार्च 2018 को प्रातः 09 बजे से सम्पन्न होगी। भूगोल की द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर 2017-18 की नियमित कक्षायें प्रारम्भ हो गयी हैं। छात्र समय-सारणी के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित हों।
19 Jan 2018
Head, Department of Geography, AU:
Prof. S.S.Ojha will take E-Learning classes for B.A./B.Sc. Part I & II on climatic Region of the world on 23.01.2018 at 10:00am in the department of Geography in room no.12.
भूगोल के शोध छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनके लियंे विभाग में प्री0 डि0फिल0 कोर्स शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है अतः नियमित शोध छात्र तथा किसी कारणवश पहले की परीक्षाओं में छुटे हुये छात्र अतिशीघ्र विभागीय कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
04 Jan 2018
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल के शोध छात्रों को सूचित किया जाता है कि उनके लिये विभाग में प्री0डि0फिल0 कोर्स शीघ्र प्रारम्भ होने जा रहा है अतः नियमित शोध छात्र तथा किसी कारणवश पहले की परीक्षाओं में छुटे हुये छात्र अतिशीघ्र विभागीय कार्यालय में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।
भूगोल की द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर 2017-18 की नियमित कक्षायें दिनांक 03/01/2018 से प्रारम्भ हो गयी है। छात्र समय सारणी के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित हों।
14 Dec 2017
Prof. H.N. Misra, Department of Geography, AU:
‘Professor H.N. Misra, Senior Fellow of the Indian Council of Social Science Research, in the department of Geography, University of Allahabad has been honored with Eminent Geography’ Award in the 39th Indian Geography Congress of National Association of Geographers, India (NAGI) held in Osmania University, Hyderabad on 5-7 December 2017. There were about 600 delegates from India and abroad. The congress discussed on ‘future cities and geospatial technologies.’ The congress concluded with several constructive recommendations for the sustainable development of emerging cities in India.’
12 Dec 2017
Head, Department of Geography, AU:
D.Phil. Pre-Submission Presentation of Research Scholar in Geography will be held on 13.12.2017 at 12:00Noon.
भूगोल के शोध छात्रों की शोध पूर्व प्रस्तुति दिनांक 13.12. 2017 को पूर्वाह्न 12ः00 बजे से सम्पन्न होगा।
29 Nov 2017
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
एम0ए0ध्एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017.18 के छात्रों को सूचित किया जाता है कि प्रो0 बी0एन0 सिंह के कोर्स (North America) की डपक Mid Semester Test की परीक्षा 30.11.2017 को 10ः30 बजे से विभाग में सम्पन्न होगी।
कार्यक्रम समन्वयक, भूगोल विभाग इ0वि0वि0ः
भूगोल विभाग के संस्थापक प्रो0 रामनाथ दुबे मेमोरियल व्याख्यान दिनांक 15.11.2017 को भूगोल विभाग में आयोजित हुआ था जिसमें सेवा निवृत्त वरिष्ठ आचार्य समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अपने व्याख्यानों में कुलपति से सम्बन्धों की बात प्रो0 रामनाथ दुबे प्रयोगशाला के बन्द होने के सन्दर्भ में कही थी न कि नियुक्ति के सम्बन्धित प्रकरण में। समाचार पत्र में छपे प्रकरण से वे आहत और दुखी है। कार्यक्रम के संयोजक के पास कार्यक्रम की सी0डी0 उपलब्ध है जिससे यह प्रमाणित नही होता कि छपे हुये लेख में जो बातें कही गयी है वह सही है।
28 Nov 2017
विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल सेमेस्टर एक व तीन सत्र 2017-18 की परीक्षायें पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे के मध्य निम्न कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न होगीः-
Examination programmer of M.A./M.Sc. 1st Semester 2017-18(Rescheduled)
|
Date
|
Paper
|
New Course - Paper Name
|
Old Course - Paper Name
|
04.12.2017
|
I
|
Advanced Geomorphology
|
Contemporary Geographical Thought
|
06.12.2017
|
II
|
Geographical Thought
|
Advanced Geomorphology
|
08.12.2017
|
III
|
India
|
Cultural Geography
|
12.12.2017
|
IV
|
North America
|
Natural Resource Management
|
Practical : December 14 & 15, 2017
|
|
Examination programmer of M.A./M.Sc. 3Rd Semester 2017-18(Rescheduled)
|
05.12.2017
|
I
|
Oceanography
|
Water Resource Management
|
07.12.2017
|
II
|
Agriculture Geography
|
Theoretical Economic Geography
|
11.12.2017
|
III
|
Industrial Geography
|
Environmental Geography
|
13.12.2017
|
IV
|
Africa
|
Urban & Regional Planning
|
Practical : December 18 & 19, 2017
|
17 Nov 2017
Head, Department of Geography, AU:
Rescheduled programme of First and Third semester examination 2017 of M.A./M.Sc. Geography
Time : 10:00 am to 01:00 pm
|
M.A./M.Sc. (Geography) First Semester Examination 2017
|
Date
|
Paper
|
Paper Name
|
Old Course
|
New Course
|
04.12.2017 |
I
|
Contemporary Geographical Thought |
Advanced Geomorphology |
06.12.2017 |
II
|
Advanced Geomorphology |
Geographical Thought |
08.12.2017 |
III
|
Cultural Geography |
India |
12.12.2017 |
IV
|
Natural Resource Management |
North America |
14.12.2017 |
Practical
|
15.12.2017 |
|
M.A./M.Sc. (Geography) Third Semester Examination 2017
|
06.12.2017 |
I
|
Water Resource Management |
Oceanography |
07.12.2017 |
II
|
Theoretical Economics Geography |
Agriculture Geography |
11.12.2017 |
III
|
Environmental Geography |
Industrial Geography |
13.12.2017 |
IV
|
Urban & Regional Planning |
Africa |
18.12.2017 |
Practical
|
1912.2017 |
14 Nov 2017
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
- एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम व तृतीय सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रों को सूचित किया जाता है कि प्रो0 एस0एस0ओझा के कोर्स (North America and Africa) की टी-2 की परीक्षा क्रमशः वे 20.11.2017 तथा 21.11.2017 को 10ः30 को विभाग मेें सम्पन्न होगी।
- एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल तृतीय सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रों को सूचित किया जाता है कि प्रो0 मनोरमा सिन्हा के कोर्स (Industrial Geography) की टी-1 की परीक्षा 17.11.2017 को 10ः30 को विभाग मेें सम्पन्न होगी।
विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रोफेसर आर0एन0 दुबे स्मृति व्याख्यानमाला 2017 का आयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में दिनांक 15-16 नवबर 2017 को किया जा रहा है। इसका उद्घाटन समारोह दिनांक 15-11-2017 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे भूगोल विभाग में सम्पन्न होगा। इस समारोह की अध्यक्षता प्रो0 आर0के0 सिंहए डीन, एकेडमिक इलाहाबाद विश्वविद्यालय करेगें। प्रो0 सलाउदद्ीन कुरेशी, भूगोल विभाग, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय अलीगढ, Sustainable Development पर व्याख्यान देगें।
31 Oct 2017
Head, Department of Geography, AU:
- D.Phil pre submission presentation of Research Scholar in Geography will be held on 02.11.2017 at 12noon.
भूगोल के शोध छात्रों की शोध पूर्व प्रस्तुति दिनांक 02.11.2017 को पूर्वाह्न 12ः00 बजे से सम्पन्न होगा।
- एम0ए0/एम0एस0सी भूगोल सेमेस्टर एक व तीन सत्र 2017-18 की परीक्षायें निम्न कार्यक्रम के अनुसार प्रस्तावित है। विस्तृत निम्नवत्।
Theory –M.A./M.Sc. 1st Semester Geography
Date
|
Class
|
Paper
|
Name of Paper
|
Time
|
29.11.2017
|
M.A./M.Sc. 1st Sem.
|
I
|
Advanced Geomorphology
|
10am to 1pm
|
01.12.2017
|
M.A./M.Sc. 1st Sem.
|
II
|
Geographical Thought
|
10am to 1pm
|
05.12.2017
|
M.A./M.Sc. 1st Sem.
|
III
|
India
|
10am to 1pm
|
07.12.2017
|
M.A./M.Sc. 1st Sem.
|
IV
|
North America/ South America
|
10am to 1pm
|
11&12.12.2017
|
M.A./M.Sc. 1st Sem.
|
|
Practical’s
|
|
Theory –M.A./M.Sc. 3rd Semester Geography
Date
|
Class
|
Paper
|
Name of Paper
|
Time
|
30.11.2017
|
M.A./M.Sc. 3rd Sem.
|
I
|
Water Resource Management
|
10am to 1pm
|
04.12.2017
|
M.A./M.Sc. 3rd Sem.
|
II
|
Theoretical Economic Geography
|
10am to 1pm
|
06.12.2017
|
M.A./M.Sc. 3rd Sem.
|
III
|
Environmental Geography
|
10am to 1pm
|
08.12.2017
|
M.A./M.Sc. 3rd Sem.
|
IV
|
Urban & Regional
|
10am to 1pm
|
14&15.12.2017
|
M.A./M.Sc. 3rd Sem.
|
|
Practical’s
|
|
27 Oct 2017
Head, Department of Geography, AU
प्रो0 ए0आर0 सिद्दीकी एवं डाॅ0 अश्वजीत चैधरी की सूचनानुसार एम0ए0/ एम0एस0सी0 भूगोल सत्र 2017-18 सेमेस्टर तृतीय की कोड संख्या GEO- 508 (S3-II-C) (Agriculture Geography) Core-Human की T-1 परीक्षा दिनांक 31.10.2017 मंगलवार को पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे के मध्य सम्पन्न होगी।
23 Oct 2017
सेक्रेटरी जनरल, इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ जियोमार्फोलोजिस्ट्स, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
विश्वविख्यात भूगोलवेत्ता प्रो0 सविन्द्र सिंह दिनांक 25.10.2017 को पूर्वाह्न 11 बजे भूगोल विभाग के प्रभाकर सभागार में भारतीय भूआकृतिक विज्ञान में शोध एवं विकास पर व्याख्यान देगें। भूगोल विभाग के सभी शिक्षकों, परास्नातक छात्रों एवं शोधछात्रों को सूचित किया जाता है कि वह व्याख्यान के समय उपस्थित हों।
19 Sep 2017
समन्वयक, सम्पोषणीय विकास एवं भूगर्भ जल प्रबन्धन पर प्रशिक्षण, सह कार्यक्रम, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
सम्पोषणीय विकास एवं भूगर्भ जल प्रबन्धन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
केन्द्रीय भूगर्भ जल विभाग एवं भूगोल विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सम्पोषणीय विकास एवं भूजल प्रबन्धन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन समारोह में कुलपति. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने भूगर्भ जल प्रबन्धन एवं सम्पोषणीय विज्ञान को जन अभियान बनाने की बात कही । प्रो0 आर0एल0हांगलू ने कहा कि जल ही जीवन है और इसके संरक्षण के लिये सामाजिक चेतना जगाने की आवश्यकता है।स्वागत भाषण डॉ0 एम0एन0खान. प्रभारी अधिकारी.राज्य इकाई विभाग इलाहाबाद ने दिया और संचालन भूगोल विभाग के शोधछात्र एवं प्रशिक्षु श्री अविजित सहाय ने किया ।श्री राजेश कुमार.मुख्य अभियन्ता केन्द्रीय भूगर्भ जल विभाग ने जल संरक्षण के उपाय और इससे सम्बन्धित सरकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकरी दी । लघु सिंचाई विभाग के अभियन्ता. इं0 बी0बी0 सिंह ने जल की उपयोगिता और इसके संरक्षण की बात कही ।भूगोल विभाग के प्रो0 ए0आर0सिद्दीकी. ने जल संकट क्षेत्र की पहचान के लिये उपग््राह से प्राप्त आंकड़ो एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली तकनीकी के उपयोग पर बल दिया ।इस मौके पर प्रो0 आलोक दुबे .प्रो0 बी0एन0सिंह. प्रो0 एस0एस0 ओझा. प्रो0 अली अहमद फातमी. प्रो0 हर्ष कुमार. प्रो0 रामसेवक दुबे. प्रो0 प्रशान्त कुमार घोष. डॉ0 अश्वजीत चैधरी आदि गणमान्य व्यक्तियों के अलावा कई विभागों के शोधार्थी एवं छात्र भी उपस्थित थे ।दुसरे सत्र में अपराह्न के बाद जी0आई0एस0 मानचित्रण पर झांसी से आये श्री अनिल शुक्ल ने सुदूर संवेदन तकनीकी एवं भौगोलिक सूचना प्रणाली के उपयोग एवं प्रचार प्रसार पर व्याख्यान दिया और सह समन्वयक प्रो0 ए0आर0सिद्दीकी ने इसको जन अभियान बनाने की आवश्यकता बतायी ।
18 September 2017
Head, Department of Geography, AU
- The CRET-Level third interview for admission in D.Phil in Geography which was held on 19.09.2017 has been postponed now it will be held on 21.09.2017 at 11:00am in the Department of Geography.
भूगोल विभाग में CRET Level - third सत्र 2017 में प्रवेश के लिये दिनांक 19.09.2017 को होने वाला साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। अब यह साक्षात्कार दिनांक 21.09.2017 को 11ः00बजे भूगोल विभाग में सम्पन्न होगा।
एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल तृतीय सेमेस्टर सत्र 2017-18 के छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे 20.09.2017 तक विभागीय नामांकन अवश्य करा लें तथा कक्षाओं में समय सारणी के अनुसार उपस्थित हों।
सह कार्यक्रम समन्वयक, भूगोल विभाग,इ0वि0वि0ः
केन्द्रीय भूजल बोर्ड एवं भूगोल विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सम्पोषणीय विकास एवं भूजल प्रबन्धन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन इलाहाबाद विश्वविद्यालय अतिथिगृह के सभागार में दिनांक 19.09.2017 से दिनांक 21.09.2017 तक होगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 आर00एल0हांगलू, कुलपति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय होगें। प्रो0 आर0 के0 सिंह, अधिष्ठाता, अकादमिक, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इं0 राजेश कुमार उ0प्र0 जलबोर्ड के मुख्य अभियन्ता तथा इं0 बी0बी0 सिंह, अधीक्षण अभियन्ता, लघुसिंचाई विभाग तथा श्री वाई0बी0 कौशिक, क्षेत्रीय निदेशक, सेन्टल ग्राउण्ड वाटर बोंर्ड विशिष्ट अतिथि होगें। इस कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ0 एम0एम0खान, कार्यालय प्रभारी, GGWB तथा सह समन्वयक प्रो0 ए0आर0 सिद्दीकी, भूगोल विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय हैं।
08 Sep 2017
Head, Department of Geography, AU:
Second/ Improvement Practical Examination of B.A./B.Sc. Part I,II & III will be held in the department of Geography, University of Allahabad on 15.09.2017 at 9:00am.
बी0ए0/बी0एस0सी0 भाग एक, दो, व तीन भूगोल सत्र 2016-17 की द्वितीय/अंकसुधार प्रयोगात्मक परीक्षा निम्न कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न दिनांक 15.09.2017 को पूर्वाह्नन 09500 बजे से भूगोल विभाग में सम्पन्न होगी।
07 September 2017
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के अवकाश प्राप्त शिक्षक डाॅ0 महमूद अख्तर का निधन दिनांक 06.09.2017 को हो गया जिनको दिनांक 07.09.2017 को करेली के कालाडाडर कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। इनकी दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिये भूगोल विभाग में शोक सभा करके प्रार्थना की गयी। डाॅ0 महमूद अख्तर सन् 1964 से भूगोल विभाग से जुडे रहे और 2001 में सेवा निवृत्त हुये थे। डाॅ0 अख्तर भौगोलिक चिन्तन, नगरीय भूगोल तथा विशेषकर कार्टोग्राफी (मानचित्रण) के विश्ेाषज्ञ थे। ये लखनऊ के निवासी थें। आपने पीछे पत्नी, एक पुत्र एवं पुत्री छोड गये हैं। इस बवसर पर विभाग में वरिष्ठ शिक्षक प्रो0 एचवएन0मिश्र, प्रो0 मनोरमा सिन्हा, प्रो0 बी0एन0 सिंह, प्रो0 आलोक दुबे, प्रो0 एस0एस0 ओझा, प्रो0 ए0आर0 सिद्दीकी, डाॅ0 अश्वजीत चैधरी विभाग के कर्मचारीगण तथा शोधछात्र आदि उपस्थित थे।
06 Sep 2017
अध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः

सर्वेश त्रिपाठी, शोधछात्र, भूगोल विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय जो कि प्रो0 आलोक दुबे, विभागाध्यक्ष के निर्देशन में शोधरत हैं। इन्होने माह अगस्त 2017 में 20 दिवसीय एडवान्श रिमोट
सेन्सिंग एण्ड जी0आई0 एम0 एव रिस्क डिसास्टर मैनेजमेन्ट टापिक पर नेशनल ताईवान यूनिवर्सिटी ताइवान में सिविल इन्जीनियरिंग डिपार्टमेन्ट में प्रशिक्षण लिया। भारत में मात्र चार शोध छात्र चयनित हुये जिसमें भूगोल विभाग से सर्वेश त्रिपाठी ने अपनी कर्मठ भागीदारी सुनिश्चित की। सर्वेश त्रिपाठी को ताइवान मन्त्रालय एवं यू0एन0 से फेलोशिप प्राप्त हुई। प्रशिक्षण के उपरान्त सर्वेश त्रिपाठी को भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 आलोक दुबे एवं प्रो0 ए0आर0 सिद्दीकी ने विभाग में सम्मानित किया। इस अवसर पर विभाग के समस्त शिक्षक एवं शोध छात्र उपस्थित थे।
31 August 2017
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks:
76 and above for OBC
Employee ward all are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 01.09.2017 at 11:00am.Admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिय
76 तथा इससे अधिक ओ0बी0सी0
एवं कर्मचारी पाल्य के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 01.09. 2017 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
30 August 2017
Head, Department of Geography, AU:
The CRET Level third interview for admission in D.Phil. in Geography which was held on 31.08.2017 has been postponed the next date for the same will be announced soon.
भूगोल विभाग में CRET- Level third सत्र 2017 में प्रवेश के लिये दिनांक 31.08.2017 को होने वाला साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अगली तिथि की सूचना शीघ्रही दी जायेगी।
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks:
63 and above for SC and
Employee ward all are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 31.08.2017 at 11:00am.Admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिय
63 तथा इससे अधिक एस0सी0
एवं कर्मचारी पाल्य के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 31.08. 2017 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
29 August 2017
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks:
92.50 and above for General
76.05 and above for OBC
65.02 and above for SC and
Employee ward all are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 30.08.2017 at 11:00am.Admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिय
92.50 तथा इससे अधिक सामान्य
76.05 तथा इससे अधिक ओ0बी0सी0
65.02 तथा इससे अधिक एस0सी0
एवं कर्मचारी पाल्य के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 30.08. 2017 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
28 August 2017
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks:
92.50 and above for General
78.20 and above for OBC
68 and above for SC and
Employee ward all are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 29.08.2017 at 11:00am.Admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिय
92.50 तथा इससे अधिक सामान्य
78.20 तथा इससे अधिक ओ0बी0सी0
68 तथा इससे अधिक एस0सी0
एवं कर्मचारी पाल्य के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 29.08. 2017 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
25 August 2017
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A. /M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, Employee All, OBC- 78.30 and above, SC 67 and above are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 28.08.2017 at 11:00am.Admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/ एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिये कर्मचारी पाल्य, ओ0बी0सी0 78.30 अंक एवं इससे अधिक, एस0सी0 67 अंक एवं इससे अधिक, के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 28.08.2017 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।यह प्रवेश का अन्तिम अवसर है।
04 August 2017
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks 81.50 and above for OBC, 70.12 and above for SC, and ST All /Employee ward are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 08.08.2017 at 11:00am.Admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिय 81.50 एवं इससे अधिक ओ0बी0सी0, 70.12 एवं इससे अधिक एस0सी0, तथा एस0टी0 के सभी अभ्यर्थी, तथा कर्मचारी पाल्य के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 08 .08. .2017 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
03 August 2017
Head, Department of Geography, AU:
The Interview for Guest Faculty in Geography has been rescheduled from 09.08.2017 to 16.08.2017 the Interview will be held at VC’s Chamber on 16.08.2017 at 10:30 am the candidates are required to attend the same along with their original documents.
भूगोल विभाग के लिये अतिथि प्रवक्ता के लिये दिनांक 09.08.2017 को होने वाला साक्षात्कार अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया ह ैअब यह साक्षात्कार दिनांक 16.08.2017 को 10ः30 बजे से कुलपति सभाकक्ष में सम्पन्न होगा। सभी अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों।
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks 82.50 and above for OBC, 70.50 and above for SC, 20.50 and above for ST, and Sports quota/Employee ward are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 04.08.2017 (Friday) at 11:00am.Admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिय 82.50 एवं इससे अधिक ओ0बी0सी0, 70.50 एवं इससे अधिक एस0सी0, 20.50 एवं इससे अधिक एस0टी0, तथा कर्मचारी पाल्य एवं खेलकोटा के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 04.08. 2017 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
01 August 2017
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks 93.98 and above for General, 73.62 and above for SC, 33.30 and above ST, and Employee ward are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 02.08. 2017 (Tuesday) at 11:00am.Admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिय 93.98 एवं इससे अधिक सामान्य श्रेणी, 73.62 एवं इससे अधिक एस0सी0, 33ण्30 एवं इससे अधिक एस0टी0 तथा कर्मचारी पाल्य के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 02.08. .2017 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
31 July 2017
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks 94.50 and above for General, 83 and above for OBC, 74.25 and above for SC, and PH and Employee ward are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 01.08. 2017 (Tuesday) at 11:00am.Admission will be on the basis of merit.
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिय 95.50 एवं इससे अधिक सामान्य श्रेणी, 83 एवं इससे अधिक ओ0बी0सी0, 74.25 एवं इससे अधिक एस0सी0, दिव्यंाग तथा कर्मचारी पाल्य के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 01.08. .2017 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
28 July 2017
Chairman, P.G. Admission Committee-2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks 94.50 and above for General, 84.15 and above for OBC, 75 and above for SC, and 42.50 and above for ST, Employee ward are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 31.07.2017 (Friday) at 11:00am .
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिय 95.50 एवं इससे अधिक सामान्य श्रेणी, 84.15 एवं इससे अधिक ओ0बी0सी0, 75 एवं इससे अधिक एस0सी0, 42.50 एवं इससे अधिक तथा कर्मचारी पाल्य के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन / टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 31.07.2017 (शुक्रवार) को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
27 July 2017
Chairman, P.G. Admission Committee-2017, Department of Geography, AU:
· For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks 85 and above for OBC 77.50 and above, and SC 51.50 for ST categories are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhaar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 28.07.2017 (Friday) at 11:00am .
26 July 2017
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
· For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks 85 and above for OBC 77.50 and above, and SC 51.50 for ST categories are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhar card, caste certificate, certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 27.07.2017 (Thursday) at 11:00am .
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिये 85 से अधिक एवं ओ0बी0सी0 77.50 या अधिक, एस0सी0 के 51.50 इससे अधिक, एवं एस0टी0 के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन / टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 27/07/2017 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
- भूगोल के बी0ए0/बी0एस.सी0 भाग एकए दो व तीन तथा एम0ए0/एम0एस0सी0 सेमेस्टर एक व तीन सत्र 2017-18 की कक्षायें प्रारम्भ हो चुकी हैं। छात्र निर्धारित समय.सारणी के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित हों।
25 July 2017
Chairman, P.G. Admission Committee 2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, having computed marks 85 and above for OBC 77.50 and above, and SC 51.50 for ST categories are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhar card, caste certificate, certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 26.07.2017 (Wednesday) at 11:00am .
भूगोल विभाग में एम0ए0/ एम0एस.सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिये 85 से अधिक एवं ओ0बी0सी0 77.50 या अधिक, एस0 सी0 के 51.50 इससे अधिक, एवं एस0टी0 के संगणित प्राप्ताकं वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 26.07.2017 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों। प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा।
- भूगोल के बी0ए0/बी0एस.सी0 भाग एक, दो व तीन तथा एम0ए0/ एम0एस.सी0 सेमेस्टर एक व तीन सत्र 2017-18 की कक्षायें प्रारम्भ हो चुकी हैं। छात्र निर्धारित समय.सारणी के अनुसार कक्षाओं में उपस्थित हों।
21 July 2017
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, all candidares having computed marks 95 and above ( All categories) are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhar card, caste certificate, certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 24.07.2017 (Thursday) at 11:00am .
भूगोल विभाग में एम0ए0/ एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिये 95 से अधिक संगणित प्राप्ताकं वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन/ टी0सी0ए जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 24.07.2017 (गुरूवार) को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों।
20 July 2017
Head, Department of Geography, AU:
Research Scholars under retired faculty of Geography Department are directed to submit their application to change supervisor latest by 24.07.2017 this is the last change for that.
Chairman, P.G. Admission Committee2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, all candidates having computed marks 98.15 and above ( All categories) are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhar card, caste certificate, certificates of weight age and two coloured passport size photographs in Geography Department on 21.07.2017 (Friday) at 11:00am .Admission will be on the basis of merit.
18 July 2017
Chairman, P.G. Admission Committee-2017, Department of Geography, AU:
For admission in M.A./M.Sc. Semester-1 Geography session 2017-18, all candidares having computed marks 102 and above ( All categories) are required to report personally for admission with all their original documents and photocopy migration/ TC income certificate, Aadhar card, caste certificate, certificates of weightage and two coloured passport size photographs in Geography Department on 20.07.2017 (Thursday) at 11:00am .
भूगोल विभाग में एम0ए0/एम0एस0सी0 भूगोल प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017-18 में प्रवेश के लिये 102 से अधिक संगणित प्राप्ताकं वाले सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रति माईग्रेशन / टी0सी0ए,जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड ,अधिभार सम्बन्धित अन्य प्रमाण पत्रों एवं दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ स्वयं दिनांक 20.07.2017 ( गुरूवार) को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित हों।
12 July 2017
Head, Department of Geography, AU:
Research Scholars of Geography Department are directed to submit their annual progress report of session 2016-17 till 21.07.2017 the presentation of roport is scheduled on 28.07.2017 at 11:00am.
भूगोल विभाग के सभी शोध छात्रों को निर्देशित किया जाता है िक वे दिनांक 21-07-2017 तक वर्ष 2016-17 की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट जमा करे। प्रजेन्टेशन दिनांक 28-07-2017 को 11ः00 बजे से सम्पन्न होगा।
18 April 2017
विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
प्रो0 ए0 आर0 सिद्दीकी को यूरोपियन जिओसाईन्स यूनियन के द्वारा आयोजित आस्ट्रिया के वियना शहर में होने वाली असेम्बली में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिये आमन्त्रित किया गया है। यह सम्मेलन 23 से 28 अप्रैल 2017 को वियना मे सम्पन्न होगा। प्रो0 ए0 आर0 सिद्दीकी भारत के मरुस्थल पर शोध कर रहे हैं और वियना में जाकर भारत के मरुस्थलीय क्षेत्रों में होने वाले मानव प्रवजन की प्रवृति में आने वाले परिवर्तनों पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगें। इससे पहले भी प्रो0 सिद्दीकी फ्रांस रूस चीन आदि देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
24 March 2017
Head, Department Geography, AU:
PG Examination Programme – 2017
M.A./M.Sc. (Second Semester) Geography
|
Place: Department of Geography
|
Time: 11:00 AM to 02:00 PM
|
Date
|
Name of Paper
|
Paper
|
21/04/2017
|
Practical
|
|
22/04/2017
|
01/05/2017
|
Advanced Climatology
|
I
|
03/05/2017
|
Urban Geography
|
II
|
05/05/2017
|
Population Geography
|
III
|
08/05/2017
|
East Asia
|
IV
|
|
M.A./M.Sc. (Fourth Semester) Geography
|
Place: Department of Geography
|
Time: 11:00 AM to 02:00 PM
|
Date
|
Name of Paper
|
Paper
|
25/04/2017
|
Practical
|
|
26/04/2017
|
02/05/2017
|
Techniques of Spatial Analysis
|
I
|
04/05/2017
|
(A) Tropical Geomorphology
(B) Urban Geography
|
II
|
06/05/2017
|
Bio-Geography
Political Geography
|
III
|
09/05/2017
|
Natural Disaster Management Agricultural Geography
|
IV
|
|
|
|
|
15 Feb 2017
विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, इ0वि0वि0ः
भूगोल के एम0ए0/एम0एस0सी0 2016-17 सेमेस्टर दो छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि IInd SEMESTER ‘T1’ TEST EXAMINATION निम्न कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न होगाः-
IInd Semester Test Exam Programme
|
Date
|
Paper
|
Name of Paper
|
Time
|
20.02.2017
|
I
|
Advance Cimatology
|
11:00 am to 11:30 am
|
II
|
Urban Geography
|
12:00 noon to 12:30 pm
|
21.02.2017
|
III
|
Population Geography
|
11:00 am to 11:30 am
|
IV
|
East Asia
|
12:00 noon to 12:30 pm
|
18 Jan 2017
Head, Department of Geography, AU:
Interview of CRET-Level three session 2016 for admission in D.Phil will be held on 20.01.2017 at 11 am in the Department of Geography. Candidates are directed to attend the same in time.
भूगोल विभाग में क्रेट-लेवल 3 सत्र 2016 में प्रवेश के लिये अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 20.01.2017 को पूर्वाह्न 11 बजे सम्पन्न होगा। प्रवेशार्थी निर्धारित समय से उपस्थित हों।
16 Jan 2017
Head, Department of Geography, AU:
Interview for CRET-Level Three session 2016 for admission in D.Phil will be held on 20.01.2017 at 11 am in the Department of Geography. Candidates are directed to attend the same in time.
भूगोल विभाग में क्रेट लेविल-3 सत्र 2016 में प्रवेश के लिये अर्ह अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 20.01.2017 को पूर्वाह्न 11 बजे सम्पन्न होगा। प्रवेशार्थी निर्धारित समय से उपस्थित हों।
03 Jan 2017
Head, Department of Geography, AU:
Regular Classes of M.A./M.Sc. Semester 2nd & 4th session 2016–17 has been started from 02.01.2017. Students are directed to attend the classes as per time-table and opt their optional paper latest by 10.01.2017.